जयपुर Abhayindia.com राजस्थान वित्त निगम, जयपुर शाखा कार्यालय (सेंट्रल) के डिफॉल्टर्स ग्राहकों को राहत प्रदान करते हुए निगम ने सेटलमेंट के लिए एक मुश्त जमा योजना का लाभ उठाने के लिए 30 सितम्बर, 2024 तक शाखा कार्यालय में पंजीयन कराने की सुविधा प्रदान की है।
इस योजना में इकाई का सेटलमेंट करवाने पर मूलधन एवं ब्याज में छूट दी जा रही है। इस योजना में पंजीयन शुल्क 2000 रूपये एवं इस पर जीएसटी राशि 360 रूपये सहित कुल राशि 2360 रूपये व मूलधन की 5% अपफ्रंट राशि भी जमा करवाना होगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /पूर्व सैनिक/बी.पी.एल. श्रेणी के व्यक्तियों को पंजीयन राशि मे शत-प्रतिशत छूट है) उक्त योजना की विस्तृत जानकारी राजस्थान वित्त निगम की वेबसाइट rfc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।