







भरतपुर Abhayindia.com भरतपुर की हलेना थाना पुलिस ने पैरोल से भागे 5 हजार के इनामी बदमाश मोलोनी गांव निवासी ईश्वर उर्फ कनकटा को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी विजय सिंह को मिली एक सूचना के बाद थाने के कांस्टेबल धर्मवीर व हेमंत शर्मा ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या, संगीन मारपीट, लूट के कई मामले दर्ज है। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा ईश्वर पैरोल से फरार चल रहा था।
भरतपुर पुलिस के अनुसार इस दौरान भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 स्थित एक होटल के मालिक से 20 लाख की रंगदारी वसूलने के लिए बीते दिनों धमकी दी थी, इसके बाद आरोपी हथियार लेकर होटल पर पहुंच गया और मालिक के बेटे की कनपटी पर कट्टा(पिस्तोल) रख दिया था। हलैना पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
्र



