Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर: संसोलाव आगोर भूमि में हुआ पीपल पूजन,चल रहा है महोत्सव...

बीकानेर: संसोलाव आगोर भूमि में हुआ पीपल पूजन,चल रहा है महोत्सव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com संसोलाव आगोर भूमि में स्थित पीपल पार्क में चल रहे पीपल पूजन महोत्सव में आज पंडित जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा) के  सान्निध्य में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत एवं हुकमचंद ओझा ने लोक कल्याण की भावना से पीपल पूजन किया।

इस अवसर पर यशपाल गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है, वर्षा के पानी का संचय करने के लिए परम्परागत जल संचय स्त्रोतों की रक्षा करने की आवश्यकता है। गहलोत ने आगोर समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सक्रिय योगदान करने का आश्वासन दिया।

भगवान विष्णु का रूप है…

पुजारी बाबा ने गीता के श्लोक का उल्लेख करते हुए बताया कि पीपल का वृक्ष भगवान विष्णु का रूप है ,ईश्वर अपनी अनुचरी प्रकृति के माध्यम से विश्व का पालन करता है। संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि आगोर भूमि को संरक्षित करने के लिए जन साधारण के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर आगोर समिति के सदस्य प्रेमरतन सुथार, रामेश्वर,शरद ओझा,मदनगोपाल कच्छावा,विजय सिंह(पार्षद),राधा किसन गहलोत,रामचंद्र अग्रवाल,सुमित पारीक एवं आशानंद छंगाणी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular