










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में देशनोक थाना पुलिस ने क्रिकेट सट्टे पर कार्यवाही करते हुए आठ सट्टा बुकी अरेस्ट किए है।
आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार कैलाश सिंह सांधु अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व हिमांशु शर्मा वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपविजन में सुमन शेखावत थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक मय पुलिस टीम द्वारा क्रिकेट सट्टा बुकी खेल रहे सदाम हुसैन पुत्र साले मोहम्मद उम्र 32 साल निवासी दिल्ली दरवाजा गौशाला मार्केट के पीछे, इस्लामपुरा पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर, अजहर मिर्जा पुत्र समीर मिर्जा उम्र 35 साल निवासी जगत चौकी पन्ना, पुलिस थाना कोतवाली जिला पन्ना मध्यप्रदेश, मोहम्मद ताहीर पुत्र चांद मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी नेहरू बस्ती देशनोक, 4. मोहम्मद साकीर पुत्र चांद मोहम्मद उम्र 28 साल निवासी नेहरू बस्ती देशनोक, बीठू पुत्र काबल सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी नेहरू बस्ती देशनोक, शिव नायक पुत्र शंकरलाल नायक उम्र 28 साल निवासी गली नम्बर 16, रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद जिला बीकानेर, मनोज पुत्र जवरीलाल वाल्मिकि उम्र 31 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी देशनोक, अलताफ पुत्र बबलू खान मुसलमान उम्र 24 साल निवासी नेहरू बस्ती देशनोक को अरेस्ट किया गया। आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाईल एड्रॉयड, 02 मोबाईल चार्जर 7400/- रुपये की राशि तथा एक हिसाब किताब की कॉपी को जब्त किया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम
सुमन शेखावत उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक
रामेश्वरलाल हैडकानि पुलिस थाना देशनोक
सुनिल कुमार हैडकानिपुलिस थाना देशनोक
राजेन्द्र चौधरी कानि पुलिस थाना देशनोक





