Monday, May 20, 2024
Hometrendingराजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में 132 नवीन पदों का सृजन

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में 132 नवीन पदों का सृजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में चिकित्सकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 132 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इन पदों में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य एवं सीनियर रेजिडेंट के 22-22 पद तथा जूनियर रेजिडेंट के 44 पदों सहित कुल 132 नवीन पदों का सृजन होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

यह स्वीकृति प्रदेश में निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के शामिल होने से आरयूएचएस में चिकित्सा सुविधाएं और अधिक मजबूत हो जाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular