Friday, April 19, 2024
Hometrendingगायों की सेवा के लिए आगे आ रहे गौप्रेमी, 1.20 लाख रुपए...

गायों की सेवा के लिए आगे आ रहे गौप्रेमी, 1.20 लाख रुपए के चारे, औषधि लड्डू वितरित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गायों की सेवा के लिए गौप्रेमी हरसंभव सहयोग करते हैं। इसी क्रम में महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की ओर से श्रीकृष्ण गौशाला संस्थान पलाना में 1.20 लाख रुपए के चारे, औषधि लड्डू आदि की व्‍यवस्‍था की गई है। सेठ चम्पकमल गुलाब देवी सुराणा के सहयोग से जीव दया कार्यक्रम के तहत एक ट्रक चारा गौशाला में डलवाया गया।

इसी तरह संस्था के अध्यक्ष वीर नरेन्द्र सुराणा की ओर से 10 क्विंटल लापसी, 20 औषधि लड्डू के बैग गौशाला को प्रदान किये गये। इस सेवा कार्य के दौरान वीर नरेन्द्र सुराणा, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, वीर डॉ. जे.एस. मेहता, वीर विनोद बांठिया, वीर प्रवीण मित्तल, वीर निर्मल बरडिया, गौशाला के अध्यक्ष पन्नालाल सियाग, कानाराम व मुकेश अग्रवाल, मनीष, बजरंग व संस्था के सचिव वीर संतोष बांठिया मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular