Friday, May 3, 2024
Hometrendingकोरोना पॉजीटिव आए नागौर के भाई-बहिन के संपर्क में आने वालों की...

कोरोना पॉजीटिव आए नागौर के भाई-बहिन के संपर्क में आने वालों की भी हुई जांच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नागौर के बासनी इलाके से इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती हुए भाई-बहिन के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले कुछ स्‍थानीय स्‍टाफ व अन्‍य की ऐहतियात के तौर पर कोरोना जांच कराई जा रही है। हालांकि इनमें से अभी तक किसी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं, अस्‍पताल प्रशासन का दावा है कि कोरोना पॉजीटिव आए भाई-बहिन को अस्‍पताल के “आई” वार्ड में भर्ती कराया गया था। यह वार्ड मरीज के साथ-साथ स्‍टाफ के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है।

एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ ने अभय इंडिया को बताया कि सु‍रक्षा के लिहाज से आई वार्ड के स्‍टाफ को पूरे साजो-सामान दिए हुए हैं। इसके बावजूद कुछ लोगों की सैंपलिंग की गई है। पॉजीटिव आई महिला का भाई भी इलाज के दौरान अमूमन समय इसी वार्ड में रहा, इस दरम्‍यान यदि वो बाहर कहीं गया भी है तो उसकी हिस्‍ट्री पता की जा रही है।

बहरहाल, इन दो पॉजीटिव मरीजों के चलते यहां स्‍थानीय स्‍तर पर कोई खतरा नजर नहीं आ रहा। आपको बता दें कि बीते 25 अप्रेल को नागौर के बासनी से एक महिला को सांस में तकलीफ होने पर यहां लाया गया था, उसके साथ उसका भाई भी आया था। बाद में जांच कराने पर दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने से एकबारगी हड़कंप सा मच गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular