Sunday, January 19, 2025
HometrendingCorona Virus Case In Bikaner : आज मिले तीन संक्रमित एक ही...

Corona Virus Case In Bikaner : आज मिले तीन संक्रमित एक ही परिवार के, कोतवाली क्षेत्र में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमितों के बढते मामलों के बीच मंगलवार को 3 पॉजीटिव केस और सामने आए हैं। इनमें एक महिला हैं, जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही हैं, वहीं दो अवयस्‍क हैं, जिनमें उनका एक लड़का 13 साल का है, जबकि लड़की 15 साल की हैं। ये तीनों ठंठेरा क्षेत्र में एक ही परिवार के हैं। इनकी पॉजीटिव रिपोर्ट आने के साथ ही सीएमएचओ की टीम कोतवाली थाना क्षेत्र में सर्वे के लिए निकल पड़ी हैं।

इधर, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 14 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। पॉजीटिव पाए गए क्षेत्र को सील कर दिया गया है तथा इस संक्रमण का कम्प्यूनिटी स्प्रैड का खतरा अब तक जिले में नहीं है। सभी पॉजीटिव एक मोहल्ला विशेष या एक दो परिवारों से है। इसीलिए कम्यूनिटी स्प्रैड की स्थिति नहीं है। बीकानेर में इस समय चूरू से लाए गए 10 पॉजीटिव का भी इलाज चल रहा है। कोई भी पॉजीटिव क्रिटिकल स्थिति में नहीं है। जिस महिला की मौत हुई उसके सम्पर्क में आए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को भी क्वारांटाइन कर दिया गया है तथा संक्रमितों की ट्रेसिंग का काम जारी है।

कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में एक अतिरिक्त पीसीआर मशीन चालू कर दी गई है जिससे जिले में 200 सेम्पल की प्रतिदिन जांच हो रही है। वर्तमान में केवल एक विदेशी महिला यहां रूकी हुई है जिसकी जांच करवा ली गई है तथा सभी होटलों, गेस्ट हाउस के साथ पूरा समन्वय करते हुए नजर रखी जा रही है। लगातार रेण्डम सेम्पलिंग भी करवाई जा रही है। इसके लिए एक बार सर्वे करवा लिया गया है। दूसरी बार सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। 1300 से अधिक लोग खांसी, जुकाम आदि से प्रभावित मिले हैं उन्हें उपचार देकर उनमें से भी रेण्डम सेम्पलिंग की गई है।

By- Suresh Bora

बीकानेर : डॉ. सलीम होंगे पीबीएम अस्पताल के नए अधीक्षक, बेरवाल को इसलिए हटाया…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular