बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीकानेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बताया की आज की पहली रिपोर्ट में 79 नए मरीज सामने आए है।
नापासर में सरपंच पद के लिए हाईकोर्ट की अधिवक्ता ने ठोकी ताल, यहां महिलाओं में है प्रतिस्पर्धा…
बीकानेर Abhayindia.com जिले के नापासर ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए इस बार महिलाओं में जोरदार प्रतिस्पर्धा होगी।
यह सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हैं। इस सीट के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की युवा अधिवक्ता खुशबू रतावा ने भी दावेदारी जताई है। वे 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेगी। आपको बता दें कि खुशबू रतावा नागौर जिले के जायल तहसील की है और उनका नापासर में ससुराल है।
वे इससे पहले पत्रकारिता में भी हाथ आजमा चुकी है। विगत 10 साल से वह राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में वकील है। रविवार को उन्होंने कई लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। उन्होंने दावा किया कि यदि उनको सरपंची का अवसर मिला तो वे नापासर को नया लुक प्रदान करेगी और कस्बे में युवा वर्ग के हित में विकास परियोजना बनाएगी।