Friday, April 26, 2024
Hometrendingभारत में कोरोना : बीते 24 घंटों में 16 हजार नए मामले

भारत में कोरोना : बीते 24 घंटों में 16 हजार नए मामले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज चिंता की खबर यह आई है कि बीते 24 घंटों के अंतराल में कोरोना संकमित मरीजों के लगभग 16 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 465 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना से अब तक 14 हजार 476 मरीजों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 15 हजार 968 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है। इनमें एक्टिव मामलों की संख्‍या 1 लाख 83 हजार 22 हैं। राहत की खबर यह है कि अब तक 2 लाख 58 हजार 685 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

इधर, दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। दिल्ली में जहां कोरोना के रिकॉर्ड 3 हजार 947 केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 66 हजार 602 तक पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 39 हजार 10 हो गई है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि भारत में 1 लाख की जनसंख्‍या पर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 है। वहीं, दुनिया में यह संख्या 6.04 है।

दुनिया में कोरोना : अब तक 93.53 लाख मरीज, अमेरिका में दूसरी लहर, देखें- किस देश में मिले कितने मरीज…

बुधवार से फिर खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों को जाना होगा जरूरी

सरकारी स्कूल की अध्यापिका कोरोना संक्रमित, पूरे स्टाफ को किया होम क्वॉरेंटाइन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular