








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन कोरोना विस्फोट सामने आया है। आज सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमित 149 नए मरीज मिले हैं। जबकि चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा केस भरतपुर में 44 सामने आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 32, बारां में 27, पाली में 21, कोटा में 10, झालावाड़ में 5, झुंझुनूं में 4, सिरोही में 3, दौसा 2 और टोंक में 1 संक्रमित मरीज मिला है। सक्रमित मरीजों के अलावा बारां और बीकानेर में 1-1 तथा जयपुर में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 8 हजार 980 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 198 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज मिले नए केस में प्रवासी मरीजों की संख्या 25 प्रवासी बताई जा रही है। आपको बता दें कि राजस्थान में अब तक 2 हजार 543 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है।
इधर, राजधानी जयपुर में आज मिले 32 नए कोरोना संक्रमित केस के साथ ही अब ऐसे कुल मरीजों की संख्या 2023 हो गई है। वहीं, अब तक 93 मरीजों की हो चुकी है।

राजस्थान : अनलॉक-1 की गाइडलाइंस जारी, आगामी आदेश तक ये रहेंगे बंद …..





