







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रही है। इस बीच, उदयपुर में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का शुक्रवार को निर्णय किया जा सकता है। उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है। इसी प्रकार जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, चित्तौडगढ़, अलवर और भीलवाड़ा में जहां मामले तेजी से बढ़े रहे हैं। इन जिलों के कलक्टरों को माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन सहित सघन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और अधिक टेस्टिंग के लिए विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितों वृद्धि को देखते हुए माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन के निर्धारण और एसओपी की कड़ाई से पालना करने के लिए कहा है। सीएम गहलोत गुरुवार रात मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इसमें कहा गया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में धारा 144 की कड़ाई से पालना कराई जाए। जिला कलक्टर माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और होम आइसोलेशन की पालना कराने के लिए आरएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि 24 घण्टे में प्रदेश में 3526 पॉजिटिव केस आए हैं। वैक्सीन से जान जाने का खतरा कम जरूर होता है। इसके बावजूद संक्रमण से बचाव के लिए हमें सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने के नियम की कड़ाई से पालना करनी होगी।
कहां, कितने मिले संक्रमित…
जयपुर में 658
उदयपुर में 497
जोधपुर में 372
कोटा में 310
डूंगरपुर में 215
अलवर में 174
चित्तौड़गढ़़ में 125
राजसमंद में 109
सिरोही में 105
पाली में 88
अजमेर में 87
भीलवाड़ा में 88
बीकानेर में 65
जालोर में 62
बांसवाड़ा में 60
झालावाड़ में 56
टोंक में 50
नागौर में 44
प्रतापगढ़ में 40
सवाईमाधोपुर में 39
बारां में 35
करौली में 33
सीकर में 33
हनुमानगढ़ में 29
भरतपुर में 26
श्रीगंगानगर में 26
धौलपुर में 22
चूरू में 20
दौसा में 20
बूंदी में 17
बाड़मेर में 12
झुंझुनूं में 8
जैसलमेर में 1
IPL 2021: कल से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुम्भ, Rajasthan Royals का ये रहेगा Schedule
बीकानेर : जिला कलक्टर देर रात निकले सिटी राउंड पर, कोविड एडवाइजरी की पालना का लिया जायजा



