







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रोज कोरोना के नए मरीज मिलने के साथ-साथ मौत के मामले भी बढ रहे हैं। इस बीच, आज एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि आज 77 वर्षीया कोरोना मरीज जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी राधा देवी हर्ष पत्नी स्व. जगत नारायण हर्ष की कोविड सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें 13 अगस्त को भर्ती कराया गया था। उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजीव हर्ष भी कोविड सेंटर में उपचाराधीन है।
बीकानेर में आज 10 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने….
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी है। आज पहली रिपोर्टमें 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 10 नए मरीज नोखा रोड भीनासर, गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर, चौपडाबाडी गंगाशहर, कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर, जस्सूसर गेट के बाहर, रतन सागर कुआं क्षेत्र से सामने आए हैं।



