







बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना रफ्तार जारी है। यह बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है।
मरीजों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है। सीएमएचओ सुकुमार कश्यप के अनुसार आज सुबह आई पहली रिपोर्ट में 385 नए मरीज सामने आए हैं।
अब तक पॉजिटिव इतने…
एक जनवरी से दो मई तक में जिले में 13 हजार 981 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। चार माह में अब तक 98238 सेम्पल भी लिए गए हैं।
इसी अवधि में 5026 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में 8013मरीज होम आइसोलेट है। वहीं पीबीएम अस्पताल में 897 मरीज है।



