








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मौसम में भले ही ठंडक हो लेकिन सियासी पारा गर्मा रहा है। कांग्रेस विधायक महेन्द्र जीत मालवीय के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो रही है। इस बीच, आज उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जहां जमकर हमला बोला वहीं, खुद के भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने न तो मना किया और न ही हां भरी। हालांकि, उनके बयान के राजनीतिक मायने खूब निकाले जा रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मालवीय ने कहा कि कांग्रेस आज कुछ लोगों के बीच घिर गई है। देश और जनता के लिए पहले जैसा विजन भी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आज जो स्थिति हो रही है देश में, वो आप देख रहे हो। मैं व्यक्तिशः भी कहूं तो 2013 में सीएलपी लीडर के रूप में मेरा नाम था। तीन साल तक मुझे मंत्री नहीं बनाया। अभी भी सीएलपी में नाम था। कांग्रेस एक तरह से कुछ लोगों के बीच में घिर गई है। जब उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि देखो, आज देखते हैं।





