Saturday, May 18, 2024
Hometrendingडोटासरा को भारी पड़ गई तारीफ, कांग्रेस आलाकमान ने मांग ली रिपोर्ट!

डोटासरा को भारी पड़ गई तारीफ, कांग्रेस आलाकमान ने मांग ली रिपोर्ट!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का विवादों से रिश्‍ता टूट नहीं रहा। अगस्त क्रांति के अवसर पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वीर सावरकर की तारीफ करना भारी पड़ सकता है। बहरहाल, कांग्रेस आलाकमान ने डोटासरा के बयान को लेकर रिपोर्ट तलब की है। आपको यह भी बता दें कि प्रदेश कांग्रेस में दिए गए भाषण का पूरा वीडियो भी तलब किया है। माना जा रहा है कि यह वीडियो देखने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान मामले में कार्रवाई भी कर सकता है। जानकारों की माने तो डोटासरा की ओर से सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी बताने और सावरकर की हिंदू राष्ट्र की विचारधारा को सही ठहराने के बयान से कांग्रेस आलाकमान नाराज है। आलाकमान ने इस मामले में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को तलब करके डोटासरा के बयान की रिपोर्ट मांगी है। बहरहाल, सोशल मीडिया पर डोटासरा के भाषण का जो वीडियो चल रहा हैं वह महज एक से डेढ़ मिनट का हैं जिससे स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। इसीलिए कांग्रेस आलाकमान ने भाषण का पूरा वीडियो तलब किया है।

समन्वित कृषि पद्धति अपनाने से आय में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं’: डॉ. साहू

सिरोही Abhayindia.com जनजातीय क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए स्थानीय स्‍तर पर उपलब्‍ध दूध, पशु और कृषि उपज के विपणन की उचित व्यवस्था करने पर उन्‍हें इस व्यवसाय को ठोस आधार देने में अधिक सुविधा मिल सकेगी। साथ ही पशुपालक, यदि समन्वित कृषि पद्धति की ओर अपना रूझान बढ़ाएं तो इससे उनकी आय में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं विद्यमान हैं। ये विचार भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) के निदेशक डॉ. आर्तबन्‍धु साहू ने आज गांव मोरड़ू, आबू रोड़ सिरोही में आयोजित पशु स्वास्थ्य शिविर एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। एनआरसीसी द्वारा जनजातीय उपयोजना तहत आयोजित इस कैम्प में मोरड़ू गांव के 104 महिला एवं पुरुष पशुपालकों ने अपने पशुओं (गाय 95, भैंस 122, बकरी 233, भेड़ 12, मुर्गी 55) सहित सक्रिय सहभागिता निभाते हुए शिविर में प्रदत्त पशु स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का भरपूर लाभ लिया। डॉ. साहू ने कृषक–वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों को प्रोत्साहित करते हुए आगे कहा कि इस क्षेत्र में पशुपालक मुर्गी, दुग्ध उत्पादन हेतु भैंस व गाय एवं मांस उत्पादन के लिए बकरी एवं भेड़ पालन कर रहे हैं। साथ ही कृषि में ज्‍वार, मक्‍का, अरण्डी, मूंग दाल और गेहूं, गन्ना व सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं। ऐसे में खेती एवं पशुपालन की मिली-जुली यह व्यवस्था समन्वित कृषि के लिए अधिक उपयुक्त मानी जा सकती है। उन्होंने कृषि एवं पशुपालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं एवं चुनौतियों की ओर भी पशुपालकों का ध्यान इंगित किया।

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में चल रही इस टीएसपी योजना के नोडल अधिकारी डॉ. आर. के. सावल, प्रधान वैज्ञानिक ने इस अवसर पर पशुपालकों को स्वच्छ दूध उत्‍पादन के महत्व के बारे में उपयोगी जानकारी देते हुए इसके विभिन्न लाभ गिनाए। साथ ही मानव स्वास्थ्य के प्रति उन्‍हें जागरूक किया। डॉ. सावल ने बताया कि कैम्प के दौरान महिला पशुपालकों को पशुओं के थनों को उचित तरीके से धोने के लिए पानी का फव्वारा, थन की सफाई के लिए मुलायम कपड़ा और दूध छानने के लिए मलमल का गमछा वितरित किया गया। इस अवसर पर पशुपालकों को केन्द्र में निर्मित पशुओं के पौष्टिक आहार (संतुलित पशु आहार) व खनिज मिश्रण का भी वितरण किया गया।

कृषकों से संवाद करते हुए केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. मो. मतीन अंसारी  ने पशुओं की शारीरिक क्रियाओं एवं विद्यमान क्षमताओं के संबंध में कहा कि पशुओं की धीमी शारीरिक वृद्धि एवं कम दुग्ध-उत्‍पादन क्षमता की ओर पशुपालकों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। वहीं पशु चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. काशीनाथ ने शिविर में लाए गए पशुओं की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं में ज्यादातर चींचड़, भूख कम लगना,  पेट में कीड़े पड़ने आदि रोग देखे गए जिनके उपचार के लिए पशुओं को दवा दी गई।

जनजातीय क्षेत्र के सेवाराम, सदस्य, पशु कल्याण समिति, सिरोही ने भारत सरकार की जनजातीय उपयोजना के महत्व का जिक्र करते हुए इसके सफल क्रियान्वयन में एनआरसीसी की सक्रियता को सराहा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं के भरपूर लाभ के लिए शैक्षणिक स्तर में सुधार लाए जाने की बात कही।

एनआरसीसी वैज्ञानिकों ने मोरडू़ एवं आस-पास क्षेत्र की करीब 25 वनस्पतियों यथा-जंगली व मौसमी पौधे, घास-झाडि़यों, जिन्हें यहां के पशु बड़े चाव से चरते हैं, की पौष्टिकता एवं पशु आहार आवश्यकता की दृष्टि से जांच के लिए नमूने लिए। मोरड़ू में आयोजित इस पशु स्वास्थ्य कैम्प में केन्द्र के मनजीत सिंह ने पशुपालकों के पंजीयन, उपचार, दवा व पशु आहार वितरण जैसे विभिन्न कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।

बीकानेर के इन क्षेत्रों में बुधवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से सागर स्थित 220 केवी सब स्टेशन पर बुधवार उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। ऐसे में सुबह ७ से १० बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।बी.के.ई.एस.एल. सहायक अभियंता ने बताया कि इस दौरान म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, कोठी न. 30 सादुल गंज, विद्युत कॉलोनी, जलदाय विभाग जे.एन.वी. कॉलोनी (सेक्टर 1- 8), अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पटेल नगर, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, करणी नगर सेक्टर-6 व 7, एक्स रे गली, डी आर एम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचहरी, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, तीर्थंभ, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, आकाशवाणी, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, हरीजन बस्ती, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, लालगढ पैलेस,

करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), करणी नगर, दरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामक्ष्ण आश्रम, करणी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भूटृटों का कुआं, उरमूल सर्किल, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों की मस्जिद लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, सुभाषपुरा, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेेल्वे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा वेटेनरी हॉस्पिटल, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला भगवानपुरा, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, खजांची भवन, चौपडा कटला, उदासर गांव, पेमासर गांव,

विराट नगर, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, हिम्मतसर ग्रामीण, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीक्लचर, रायसरगांव, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, आजाद नगर, रानीसर बास, विवेक नगर, पजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, चौखूंटी, कमला कॉलोनी, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड रोशनी घर चौराहा, भागवानों का मौहल्ला, गैरसरियों का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, अगुना चौक, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, तिलक नगर, वैशाली पूरम, जयपूर रोड, मण्डा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, कीन कॉलेज, वसुन्धरा कालोनी, शिवबाड़ी चौराहा, शिव कॉलोनी, अम्बेड़कर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, हरिजन बस्ती, केईएम रोड, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, चौतीना मौहल्ला, उदयरामसर गांव, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन,

उदयरामसर एग्रीक्लचर, शर्मा कॉलोनी, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेलवे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा, वेटेनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, काली माता मंिदर, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, कायान नगर, रोड न. 7, भैंरूजी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, चौपड़ा कटला, राजगढ ऑफिस, आखों का अस्पताल आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular