







नवलगढ़ (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस प्रत्याशी एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा चुनाव मतदान से पहले विवादों से घिर गए हैं। शर्मा के खिलाफ छेडख़ानी व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार नवलगढ़ निवासी एक युवती ने रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व जयपुर में बजाज नगर स्थित अपने घर पर उसे बुलाकर छेडख़ानी व अश्लील हरकत की।
युवती के पिता भाजपा के जिला पदाधिकारी हैं। इस मामले में विधायक शर्मा ने बताया कि आरोप निराधार है। युवती के पिता भाजपा नेता हैं। उनकी सरकार है। जांच में सच सामने आ जाएगा। इधर, आरोप लगाने वाली युवती न्याय की मांग को लेकर शनिवार से रामसा पीर मंदिर के पास धरने पर बैठी है।
इधर, कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा के समर्थकों की कार में तोडफ़ोड़ की घटना सामने गई है। नाहरसिंघानी निवासी सूरजाराम मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि वह कार से शनिवार को नवलगढ़ के बाबा रामदेव मंदिर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान रमेश, जयन्ती, ओमप्रकाश, विकेश, शंकर लाल, विनय, कमरुद्दीन आदि ने पत्थर फेंके।
गहलोत के पक्ष में हनुमान ने भरी हुंकार, कहा- कल्ला-जोशी को दो आराम, और…





