Sunday, May 19, 2024
Hometrendingसैटेलाइट अस्‍पताल में मरीज के कूल्हे का जटिल ऑपरेशन हुआ सफल, चिरंजीवी...

सैटेलाइट अस्‍पताल में मरीज के कूल्हे का जटिल ऑपरेशन हुआ सफल, चिरंजीवी योजना के तहत हुआ निःशुल्क

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला सैटेलाइट अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश सोनी एवं समीर पंवार की स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गई है। इसी के साथ 65 वर्षीय एक बुजुर्ग के अस्थि रोग का बाइपोलार हेमीआर्थोप्लास्टी जैसा जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क किया गया। इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल के अस्थि रोग विभाग की टीम को बधाई दी तथा प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी द्वारा सेवाएं शुरू करने पर आभार जताया। जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश सोनी ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद जटील था इसमें दो घंटे का समय लगा, मरीज के कुल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था। इसके फिमर बोन के नेक का पार्ट जब टूटता है तब मरीज को असहनीय दर्द से जूझना पड़ता है। मरीज की आयु अधिक होने के कारण ऑपरेशन के दौरान कई जटिलताओं का सामना करना पड़ा।

उन्‍होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान निश्चेतन विभाग के डॉ प्रवीण पेंसिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही। ऑपरेशन टीम में नर्सिंग स्टाफ स्वरूपसिंह राजपुरोहित, कुलदीप आदि का भी विशेष सहयोग रहा। आपको बता दें कि डॉ. लोकेश सोनी द्वारा इस हॉस्पिटल में पहले भी घुटना प्रत्यारोपण कूल्हा प्रत्यारोपण जैसे जटिल ऑपरेशन किये जा चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular