Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingराजस्‍थान के कई इलाकों में बादल छाये हुई बूंदाबांदी, मौसम विभाग के...

राजस्‍थान के कई इलाकों में बादल छाये हुई बूंदाबांदी, मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे …

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान के अनेक इलाकों में शुक्रवार को बादल छाये रहे और बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार कई हिस्‍सों में अगले चौबीस घंटे में भी यही क्रम बना रहेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर. एस. शर्मा के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे राजधानी जयपुर सहित राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहे। इस दौरान उदयपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई।

उन्होंने कहा कि जहां तक रात के न्‍यूनतम तापमान का सवाल है तो बीते चौबीस घंटे में यह गंगानगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10.4 डिग्री, चुरू में 12.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.5 डिग्री तथा भीलवाड़ा में 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार शनिवार को भी पूर्वी राजस्थान में बादल छाए रहने और कोटा तथा भरतपुर सम्भाग में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं राज्‍य के बाकी हिस्‍सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसके अनुसार दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट आ सकती है जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट होने के आसार है।

विभाग ने अगले तीन-चार दिन राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना जताई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular