Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : कर्मचारी नेता आचार्य ने चेताया- मांगें नहीं मानी तो होगा घेराव...

बीकानेर : कर्मचारी नेता आचार्य ने चेताया- मांगें नहीं मानी तो होगा घेराव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश आचार्य की अध्यक्षता में उपनिदेशक बहुउदेश्यीय पशु चिकित्सालय बीकानेर के साथ सभी पशुधन सहायक एवं कर्मचारियों की विभिन्न माँगों व संस्था में आ रही समस्याओं जैसे fmd vaccine आदि के संबंध में कार्यालय को अवगत करवाया।
इन सभी माँगों का उपनिदेशक ने सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वासन दिया गया कि सोमवार तक इन समस्याओं का निराकरण कर दिया जायेगा। संघ ने मुलाकात के बाद निर्णय लिया की यदि सोमवार तक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो मंगलवार को उपनिदेशक का घेराव किया जावेगा। वार्ता में कैलाश आचार्य सारी समस्याओं का लेखा जोखा उपनिदेशक को बताया। इस वार्ता में कैलाश आचार्य के साथ राधेश्याम, अशोक राजपुरोहित, गोविंद सिंह, अज़ीम अली गौरी, नरेंद्र सिंह, भवानी मीना, रफीक भाटी, श्रीमती संतोष, कुलदीप आदि पशु चिकत्सा सहायक आदि शामिल हुए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular