जयपुर Abhayindia.com मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को शासन सचिवालय में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भागचंद बधाल द्वारा लिखित ‘ऐसे बनते हैं RAS टॉपर’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि बधाल द्वारा लिखित यह पुस्तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस पुस्तक की सहायता से अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कारगर तरीके से कर सकेंगे। शर्मा ने सरल और सहज शैली में लिखी गई पुस्तक के लिए लेखक डॉ. बधाल को बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. बधाल ने कहा कि पुस्तक में राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को देखते हुए सामग्री तैयार की गई है। पुस्तक का आरएएस बैच 2022 में प्रथम रैंक प्राप्त मुक्ता राव और आरएएस 2019 में प्रथम रैंक प्राप्त भवानी सिंह ने संपादन किया है। यह पुस्तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन देगी।
डॉ. बधाल द्वारा लिखित इस पुस्तक में परीक्षा की रणनीति, नोट्स बनाने व उत्कृष्ट लेखन की कला, परीक्षा का स्वरूप, सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आदि को सम्मिलित किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेंगी।