Sunday, May 19, 2024
Hometrendingडेयरी में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में आरोप पत्र जारी, मंत्री ने...

डेयरी में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में आरोप पत्र जारी, मंत्री ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि सीकर डेयरी में वित्तीय अनियमितताओं के सम्बन्ध में शिकायत पर सम्बन्धित कार्मिकों को प्रारम्भिक जांच के बाद आरोप पत्र जारी किए जा चुके हैं। वर्तमान में प्रकरण की जांच जारी है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि डेयरी में टेण्डर आरटीटीपी एक्ट के प्रावधानों के अनुरुप ही किया गया है।

गोपालन मंत्री सदन में सदस्य महादेव सिंह द्वारा विधानसभा सीकर डेयरी पलसाना में की गई वित्तीय अनियमितता की निष्पक्ष जाँच पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा इस सम्बन्ध में 25 अगस्त, 2022 को शिकायत दी गई। आरसीडीएफ कार्यालय द्वारा 21 सितम्बर, 2022 को शिकायत में वर्णित बिन्दुओं पर जांच करने के लिए 3 सदस्यीय सतर्कता समिति को निर्देशित किया गया।

भाया ने बताया कि सतर्कता समिति ने अपनी रिपोर्ट 10 जनवरी, 2023 को प्रस्तुत की जिसके निष्कर्षों के आधार पर तत्समय पदस्थापित प्रबंधक संचालक के.सी. मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि कार्मिक का उत्तर प्राप्त होने के बाद 21 फरवरी, 2023 को आरोप पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ में नियोजित लेखा कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही सीकर दुग्ध संघ द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध में प्रबंधक संचालक, सीकर दुग्ध संघ को 17 फरवरी, 2023 को पत्र द्वारा निर्देशित कर दिया गया है। वहीं, दोषी फर्म एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भी 14 फरवरी, 2023 को पत्र द्वारा निर्देशित किया जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular