Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingविष्णुदत्त बिश्नोई के मामले में अब हरियाणा में भी उठी सीबीआई जांच...

विष्णुदत्त बिश्नोई के मामले में अब हरियाणा में भी उठी सीबीआई जांच की मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

हिसार। ईमानदार एवं साफ छवि के पुलिस अधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के तथाकथित आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग अब राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी होने लगी है। इसी कड़ी में बुधवार को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की हरियाणा कार्यकारिणी ने आज राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के तथाकथित आत्महत्या मामले में संसदीय समिति अथवा सीबीआई जांच के लिए हरियाणा मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह बैनीवाल के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम हिसार उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सीबीआई जांच के साथ जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने विष्णुदत्त बिश्नोई को शहीद का दर्जा देने, उनके नाम पर राज्य में किसी संस्थान का नामकरण करने, राजस्थान में मुख्य स्थान पर उनकी प्रतिमा लगाने, परिवार को पांच करोड़ का मुआवजा देने और विष्णुदत्त के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च व सरकारी नौकरी देने सहित कई मांगें भी सामने रखी गई।

सभी ने एक स्वर में कहा कि सर्व समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए उपरोक्त बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करने का सरकार आदेश दें, ताकि इस संदिग्ध मृत्यु के राज का खुलासा हो सके, देश की जनता एवं परिजनों को न्याय मिल सके। उन दोषियों का चेहरा बेनकाब होना चाहिए, जिनकी वजह से देश ने आज अनमोल हीरा व एक ईमानदार पुलिस अधिकारी खो दिया। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए यह जांच नितांत आवश्यक है।

इस अवसर पर हरियाणा मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह बैनीवाल, हिसार मीडिया प्रभारी विकास लाम्बा, जजपा प्रदेश प्रवक्ता मनदीप बिश्नोई, आदमपुर मीडिया प्रभारी नेकीराम बिश्नोई उपस्थिति रहे।

आईपीएस देवेन्‍द्र ने कहा- विष्णुदत्त की साख पर उठाए नहीं जा सकते सवाल, देखें वीडियो…

विष्‍णुदत्‍त विश्‍नोई के मामले में सीबीआई जांच नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

विष्णुदत्त विश्रोई के मामले में एक से तीन माह की कॉल डिटेल उगलेगी राज…!

Animal Welfare Board Asks States To Report On The Plight Of Animals In Stranded Circuses

नॉलेज : कोरोना (Covid-19) से कैसे बचें, बता रहे हैं डॉ. अबरार पंवार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular