





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में उपचुनाव-2024 को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने गुरूवार को नागौर जिले की खींवसर सीट से कनिका बेनीवाल के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा से प्रत्याशी तय होने के बाद भाई नारायण बेनीवाल की जगह अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट थमाया है।
आपको बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रतन चौधरी और भाजपा ने रेवंतराम डांगा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, आरएलपी ने कनिका बेनीवाल को मैदान में उतार दिया है। ऐसे में अब यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
आपको यह भी बता दें कि राज्य की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी। वहीं, कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।





