









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भाजपा चुनावी मोड पर आ रही है। इसी बीच, पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपना रोडमैप बनाया है।
इसके तहत अब जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रेंनिंग दी जाएगी और इसके लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न वर्गो के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें एससी, एसटी और ओबीसी के प्रतिनिधियों का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 75 हजार स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता योग शिविर लगाकर इसमें हिस्सा लेंगे। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम किए जाएंगे। ये कार्यक्रम 6 जुलाई तक चलेंगे। सभी प्रदेशों में कार्यसमिति की 10 जून को बैठकें होगी। इसके बाद जिलों की 20 और मंडलों की 30 जून तक बैठकें की जाएगी। जुलाई में सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगेंगे।





