Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingभाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष जोशी ने कराई गोपाल गहलोत की “घरवापसी”

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष जोशी ने कराई गोपाल गहलोत की “घरवापसी”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष गोपाल गहलोत की आज “घरवापसी” हो गई है। गहलोत करीब एक दशक बाद पुन: भाजपा में आ गए हैं। भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष सी. पी. जोशी ने उन्‍हें दुपट्टा पहनाकर फिर से भाजपा परिवार में शामिल किया। प्रदेशाध्‍यक्ष जोशी यहां नोखा के पांचू में भाजपा प्रत्‍याशी बिहारी लाल बिश्‍नोई के समर्थन में हुई सभा को संबोधित करने आए थे। इस समारोह में गोपाल गहलोत को पार्टी की सदस्‍यता दिलाई गई।

गोपाल गहलोत बीकानेर

इस सभा में सीपी जोशी ने भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई को मजबूत और भरोसेमंद प्रत्‍याशी बताते हुए मतदाताओं से पूर्ण समर्थन देने की बात कही। साथ ही उन्‍होंने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हमला भी बोला। सभा को भाजपा प्रत्‍याशी बिहारी लाल बिश्‍नोई ने भी संबोधित किया।

इधर, भाजपा कार्यालय पहुंचने पर गोपाल गहलोत का राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह में दुप्पटा पहनाकर किया स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रभारी दशरथ सिंह, उप महापौर राजेंद्र पंवार, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, पूर्व पार्षद नरेश जोशी के साथ भाजपा पदाधिकारियों व सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने गहलोत का स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular