बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारियों के बजाय अभी निकाय चुनाव में भितरघात के हिसाब- किताब में ही उलझी हैं। जिले में आगामी जनवरी-फरवरी में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनावों की घोषणा 15-20 दिन में होने की संभावना है। ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों का परिसीमन व पुनर्गठन कार्य पूरा हो चुका है।
इसके चलते पंचायत चुनाव में पार्टियों व चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे दावेदारों का गणित गड़बड़ाना तय है। यही चिंता प्रमुख पार्टियों व चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों की है। जानकारी में रहे कि राजनीति में सबसे निचली कड़ी होने के कारण पंचायत चुनाव कांग्रेस व भाजपा समेत अन्य प्रमुख दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं। बीकानेर में पंचायत चुनावों की चिंता सत्तारूढ कांग्रेस के अलावा भाजपा को भी सता रही है, लेकिन इस बार निकाय चुनाव के दौरान भितरघात की समस्या से प्रमुख पूरी तरह उभर नहीं सके हैं।