Monday, April 29, 2024
Hometrendingभाजपा प्रत्‍याशी मेघवाल का जनसभाओं में दावा- फिर एक बार मोदी सरकार...

भाजपा प्रत्‍याशी मेघवाल का जनसभाओं में दावा- फिर एक बार मोदी सरकार का मन बना चुका जनमानस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अनूपगढ Abhayindia.com  सबका साथ सबका विकास की नीति से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भारत को विश्‍व की महाशक्ति बनाएंगे। आम जनमानस भी फिर एक बार मोदी सरकार का मन बना चुका है। यह उद्गार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन जारी चुनावी सभाओं में व्‍यक्‍त किए।

मेघवाल ने कहा कि इस बार की विजय अभूतपूर्व एवं जादूई आंकड़ों वाली होगी जो हो सकता है अविश्वसनीय हो। इसके अलावा विकास के मुद्दें पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ हैं। केंद्र सरकार ने विकास में भौगोलिक विभेद पाटने की मंशा के कारण पूरे देश में सुदूर सड़कों का जाल बिछाया है। इसे कहीं भारतमाला के नाम से पुकारा जाता है तो कहीं पर्वतमाला के नाम से तो कहीं सागरमाला के नाम से जना जाता है, जिससे आवागमन व परिवहन आसान हो गया हैं।

उन्‍होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र अनूपगढ़ में अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन के मुद्दे पर अंतिम लोकेशन सर्वे जारी है और रेलवे स्टेशन उन्नयन एंव सुविधाओं के विस्तार के लिए 14.13 करोड़ रू. स्वीकृति जारी हो चुकी है। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवल के साथ श्रीगंगानगर के जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह पर पूर्व विधायक संतोष बवारी, बब्बू बहोलिया, ओम लखेसर, नरेंद्र बराड, प्रियंका बैलाण, जरनैल सिंह, विजेन्द्र भाम्भु, लक्ष्मण बावरी, राजेन्द्र मेघवाल, रणजीत सिंह ने 2 ज्ञड डब्बर, 6 डीडी, 24 एएस सी, 2 जीडी, 12 जीडी, 281 हेड 12 एमएलडी, जालवाली, देशली, रोजडी में जनसभाओं को संबोधित किया।

रोजड़ी में आयोजित जनसभा में क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष चेयरमेन व पूर्व सरपंच विजेन्द्र भाम्भु, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण बावरी, घड़साना मण्डल उपाध्यक्ष रजेन्द्र मेघवाल, मदन सारण, प्रभु दयाल शर्मा, पूर्व सरपंच रणजित सिंह, नत्थुराम, जय नारायण पूनिया, चेतराम बेनिवाल, साबराम, रामचन्द्र, पवन यादव, बूथ अध्यक्ष रूपेन्द्र, अणतुराम पारिक ने भाजपा प्रत्याशि का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जालवाली में आयोजित चुनावी सभा में सरपंच देवीलाल, धर्मपाल भाम्भु, रतिराम बिश्नोई, सुभाष सोखल, दुलीचन्द, त्रिलोक मेघवाल, जेठाराम मेघवाल, सम्भराम, श्रवण देहडू, महेन्द्र तंवर, सुनील मरोठिया, कृष्ण माहर, हंसराज, हुक्माराम, सुरत सिंह, गुरूबच्चन सिंह, रामदेव, दुर्गाराम, सतपाल, मनफूल ने शरणपाल सिंह पर पूर्व विधायक संतोष बवारी, बब्बू बहोलिया, ओम लखेसर, नरेंद्र बराड, प्रियंका बैलाण, जरनैल सिंह, का मल्यार्पण का स्वागत किया। 3 एमएलडी, रामनगर में आयोजित चुनावी सभा में पूर्व डायरेक्टर जरनैल सिंह, जिला उपाघ्यक्ष एबीवीपी अनमोल, भूषण कुमार, रमेश सुथार, लादूराम शर्मा, रामकिशन वर्मा, पूर्व सरपंच श्रवण कुमार, सोनाराम, सतपाल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनन्दन

दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अनूपगढ़ में सुदेश कॉटन एंड जिनिंग प्रेसिंग मिल से स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत पूरे दिन चली। लोगों ने जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं गांवों में बुर्जुगों व महिलाओं ने मोदी सरकार की तरफ से आवास योजना के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान घड़साना में भाजपा कार्यलय का उद्घाटन भी किया गया। भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष अनूपगढ़ नरेंद्र सिंह बराड़, जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष घड़साना विकार सिंह, रावला देवीलाल कुंकना, महीराम सुथार, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, मंगला राम मेघवाल मोहन लाल बेदी, गौरव डोडा अंग्रेज सिंह, विनोद समसुखा, जसमीत सिंह चंदी, रघुवीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यक्रता चुनाव प्रचार में शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular