Tuesday, September 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में जल्‍द तैयार होगा बायोलॉजिकल पार्क, मंत्री मेघवाल ने किया निरीक्षण

बीकानेर में जल्‍द तैयार होगा बायोलॉजिकल पार्क, मंत्री मेघवाल ने किया निरीक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण किया और यहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाए, जिससे सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से इस पार्क का विजिट करवाकर इसे प्रारम्भ कर दिया जाए। मेघवाल ने कहा कि मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क को पूरा करने में वर्तमान आवश्यकता अनुसार रिवाइज प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया जाए। स्वीकृत कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करवाया जाए।

आरएसआरडीसी की परियोजना निदेशक शिल्पा कच्छावा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 की बजट घोषणा की अनुपालना में मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। पार्क के लिए 36.3 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 24.3 करोड़  रुपए वन विभाग द्वारा आरएसआरडीसी को हस्तांतरित की जा चुकी है। जिनमें से 14 करोड़ रुपए की राशि से चार दीवारी और 10 एनक्लोजर का निर्माण करवाया गया। दूसरे चरण में 2 पिंजरों एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण प्रगतिरत है तथा चार पिंजरों के निर्माण के लिए टेंडर किया जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस पार्क के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री के निर्देशानुसार नए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular