Monday, January 27, 2025
Hometrendingबिनानी कन्या महाविद्यालय : मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के...

बिनानी कन्या महाविद्यालय : मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में आज कार्यालय निर्वाचन पंजीयक अधिकारी, बीकानेर (पश्चिम एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर, बीकानेर के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में कलस्टर शिविर लगाकर पात्र छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारूप संख्या 6 में अपेक्षित जानकारियों को भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिविर में ब्लॉक संख्या 07 के सुपरवाइजर जयनारायण जोशी, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया, महाविद्यालय नॉडल अधिकारी महेश पुरोहित के दिशा निर्देशन में वोटर हेल्पलाइन ऐप को इन्सटॉल करने उसमें फार्म संख्या 6 भरने की प्रक्रिया को कम्प्यूटर संकाय के व्याख्याता रामकुमार द्वारा समझाया गया। उक्त ऐप में कैसे अपने आप को पंजीयन किया जाता है कैसे फॉर्म संख्या 06 भरा जाता है उसका डेमों देते हुए छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।

महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज, डॉ. अरूणा आचार्य एवं मुकेश बोहरा के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को समूह बनाकर उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान कर सूचित किया गया है कि वे अपने से संबंधित सभी छात्राएं जिन्होंने 1.10.2005 से पूर्व जन्म लिया है को इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन वोटर सूची में अपने आपको पंजीयन के लिए प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षण दें।

महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी छात्राओं को सूचित करते हुए कहा कि वे 27.11.2022 को अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर जाकर भी छात्राऐं अपने आपकों मतदाता सूची के लिए पंजीकृत कर सकती है। एक्टिीवीटी डे में आज महाविद्यालय कम्प्यूटर लैब में आई वेबविशर के निदेशक सौरभ मेहरा और वेबसॉल के निदेशक डॉ. अमित व्यास के व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान बोलते हुए सौरभ मेहरा ने छात्राओं को कम्प्यूटर की सभी विद्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि अगर विद्यार्थी परेशानियों को फेस कर उससे आगे सोच सकता है तो निशिचत ही सफलता को प्राप्त होता है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि वे 2007 से ऐप डवलपमेण्ट पर कार्य करते-करते आज इस मुकाम पर पहुंचे है। जिन्दगी में आने वाला समय पूर्णतया कम्प्यूटर पर निर्भर रहेगा अतः अभी से इस क्षेत्र की सुक्ष्मता से परिचित होकर आगे बढ़ना होगा। तभी आप अपना व पूरे बीकानेर का विकास कर पाओगे। इस क्षेत्र में प्रचुर संभावनाऐं बीकानेर में रहते हुए प्रयोग में ली जा सकती है।
कार्यक्रम में सुश्री मिनाक्षी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि अगर धीरे-धीरे किसी कार्य को छोटे-छोटे भाग में विभाजित कर किया जाये तो अन्ततः वह बड़े कार्य में सफलता के साथ तब्दील हो जाता है। इसी उद्देष्य के साथ उसने कम्प्यूटर में डिजाइन कार्य से अपने जीवन को शुरू किया और वर्तमान में वह एक वेब-डवलपर के रूप में विभिन्न कम्पनियों के प्रॉजेक्ट को हेण्डल कर रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कम्प्यूटर व्याख्याता मुकेश बोहरा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कम्प्यूटर का प्रयोग उसी तरह किया जा रहा है। जैसे शरीर में प्रोटीन का प्रयोग किया जाता है। छात्राओं को अपने विचारों से अवगत करवाते हुए बोहरा ने बताया कि प्रोग्रामिंग सीखना और उसके एप्पलीकेषन पार्ट पर कार्य करना थोड़ा अलग होता है अतः छात्राऐं प्रोग्रामिंग सीखते हुए उसके एप्पलीकेषन मोड पर कार्य आवष्यक रूप से करें ताकि आने वाले समय में वे बेहतर प्रोग्रामर बन सके।

कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष ने स्वागत भाषण में आगन्तुकों का परिचय देते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम आप सभी छात्राओं के लिए ऐसा सुनहरा अवसर है जो आने वाले समय में आपकी प्रोफेषनल लाइफ की लाइन को एक नयी दिषा दे सकता हैं इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आज के प्रोग्राम के बाद कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम्प्यूटर के द्वारा होने वाले क्रांतिकारी परिवर्तनों में कैसे अपनी भागीदारी निभा सकते है उससे रूबरू कराया जायेगा। डॉ. पंचारिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में निर्बाध रूप से आयोजित होते रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular