Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaneri Holi : "फागणिया फुटबॉल" में आ रही कई नामी हस्तियां!...

Bikaneri Holi : “फागणिया फुटबॉल” में आ रही कई नामी हस्तियां! खूब जमेगा रंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में लोकप्रिय “फागणिया फुटबॉल” 22 मार्च को धरणीधर मैदान में आयोजित होगा। इसमें कई नामी हस्तियां के स्‍वांग बनकर फुटबाल खेल कर होली के रसिकों को रोमांचित करेंगे।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि “फागणिया फुटबॉल” मैच में भाग लेने के लिए अब तक 35 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। जिनमें विभिन्न फिल्म हीरो- हीरोइन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनेता, धर्म प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देवी-देवताओं, भूत-प्रेतों के विभिन्न किरदार के लिए लोगों ने प्रविष्टियां शामिल है। मैच देखने के लिए मैदान में परिवार सहित महिलाओं के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपालकृष्ण हर्ष ने आज धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियों का जायजा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular