








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर में आयोजित हो रहे होली के अनूठे आयोजनों के बीच रविवार दोपहर डेढ बजे यहां धरणीधर खेल मैदान में फागणियां फुटबाल मैच का आयोजन होगा।
इस आयोजन में होली के रसिये नरेंन्द्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, सनी लिओनी, सपना चौधरी सरीखी नामचीन हस्तियां के स्वांग बनकर फुटबाल को किक लगाएंगे। फागणिया फुटबाल अपने इस अनूठेपन के कारण अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। यहीं वजह है कि इस आयोजन को देखने के लिए सैलानी भी बीकानेर आते हैं। जब मैच होता है तो दर्शक जमकर हूटिंग भी करते है। आयोजन के बाद स्वांग बने कलाकारों को पुरस्कार वितरित भी किए जाएंगे।
आयोजन से जुडे दुर्गाशंकर आचार्य, सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणिया फुटबॉल खेलने की यह परम्परा दो दशक पहले स्वतंत्रता सेनानी बृजरतन व्यास ने शुरू की थी। व्यास को लोग बृजुभा के नाम से जानते है। एक-दो साल छोड़कर ये आयोजन तब से नियमित हो रहा है। जब यह परम्परा शुरू हुई तब केवल देवी-देवता और राक्षस बने स्वांग के बीच मुकाबला होता था। बाद में इसमें रोचकता लाने के लिए नेता-अभिनेताओं के स्वांग रचे जाने लगे। सामाजिक बुराइयों, आतंकवाद जैसे समसामयिक मुद्दों को भी इस अनूठे आयोजन से जोड़ा गया है।





