Monday, May 13, 2024
Hometrendingबीकानेर : युवा कलाकार ने एक घंटे में बांधे 205 साफे, पवन...

बीकानेर : युवा कलाकार ने एक घंटे में बांधे 205 साफे, पवन ने बनाया नया रिकार्ड…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी में गुरुवार को बीकानेर के युवा कलाकार पवन व्यास ने एक नया रिकार्ड अपने नाम किया। व्यास ने एक घंटे में 205  साफे बांधकर यह रिकार्ड कायम किया है। पवन का दावा है कि यह विश्व कीर्तिमान है।

स्कूल के सीईओ डॉ. परमजीत सिंह वोहरा ने बताया कि कलाकर पवन व्यास ने 10:30 बजे साफे बांधने शुरू किए एवं 1 घंटे मे 205 साफे बांध दिए। पवन ने पूर्व के रिकॉर्ड को महज 38 मिनट मे 130 साफे बाधकर तोड़ दिया। (पुराना रिकॉर्ड 60 मिनट में 129 साफे बांधकर पुणे के संतोष रावत ने बनाया था) साफे बांधने का सिलसिला यही नही रुका देखते ही देखते पवन व्यास ने सिर्फ 60 मिनट मे 205 साफे बांधकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

पवन व्यास बताया कि उनके द्वारा समय समय पर किये जाने वाले कार्यक्रम न केवल राजस्थानी कला-संस्कृति के सरंक्षण का कार्य करते है साथ ही राजस्थानी कला संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास भी रहा है। उनकी सरकार से मांग है कि 16 दिसम्बर को पगड़ी दिवस के रूप में मानया जाए और साल में एक दिन सरकारी व गैरसरकारी अधिकारी / कर्मचारीं राजस्थानी पगड़ी पहन कर कार्य करे। जिससे इस कला को बढ़ावा मिल सके

पवन व्यास के रिकॉर्ड –

प्रथम –
वर्ष 2019 में व्यास ने 1-3 सेंटीमीटर की सबसे छोटी 10 अलग अलग तरह की पगड़ी अपनी हाथों की अंगुलियों में बांध कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था, जो 1 मीटर लम्बे व 1 इंच छोटे कपड़े से 1 से 3 सेंटीमीटर की पगड़ी बनाई।

द्वितीय –
बनाई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी उसके कपड़े की लम्बाई 478.50 मीटर (1569.86 फुट)
पगड़ी 55 पगड़ी (8.7 मीटर प्रत्येक) पगड़ी बंधने के बाद परिधी- 7 फुट 8 इंच लम्बाई व चैड़ाई, लगभग 2 फीट से अधिक समय, लगभग 30 मिनट रहा है।

१६ दिसंबर को दर्ज…वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन व ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड। कार्यक्रम में पं. ब्रजेश्वर लाल व्यास, डॉ. अमित पूरोहित, एसएम गोपाल आचार्य, जितेन्द्र शर्मा, रेणू हर्ष, राहुल व्यास, प्रफ्फुल पुरोहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular