कोलायत abhayindia.com वैश्विक महामारी कोराना रोकथाम को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास परियोजना कोलायत द्वारा महिला रैली निकाली गई। अम्बेडकर सर्किल पर राबाउमावि प्राचार्य नीना भारद्वाज व महिला पर्यवेक्षक मंजू सोनी ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिनों व ग्रामीण महिलाओं द्वारा हाथों में तख्ती लेकर कोरोना जागरूकता के नारे लगाए गए।
रैली अंबेडकर सर्किल से सदर बाजार, ग्राम प्रचायत होते हुए राजस्व तहसील परिसर तक पहुंची। इसके बाद राबाउमावि में महिलाओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में राबाउमावि प्राचार्य नीना भारद्वाज ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा घरों में संपर्क करती है। इस दौरान वह घरेलू महिलाओं को कोरोना से बचाव के तरीके बताएं। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक मंजू सोनी ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। केवल सरकारी नियमों का पालन करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगिनी कोरोना जागरूकता के लिए महिलओं से संपर्क करें। इस दौरान रामनिवास सहू, श्रीराम मेघवाल मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बज्जू में भी महिलओं द्वारा ग्राम पंचायत से बाजार होते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। रैली को महिला पर्यवेक्षक कलावती सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद आयोजित संगोष्ठी में महिला पर्यवेक्षक कलावती ने आंगनबाड़ी मानदेयकर्मियों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। साथ सोशल डिस्टेंशिग, मास्क, अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, सैनेटाईजर व साबुन का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।