







बीकानेर Abhayindia.com सरकारी विद्यालयों में कक्षा नौवीं में पढऩे वाली बालिकाओं में साइकिलों का वितरण किया जा रहा है।
इसके तहत आज बाहरगुवाड़ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान 110 बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गई।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जा रही है, इसके तहत साइकिलें वितरण की जाती है, इन दिनों शहरी क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में साइकिल वितरण कार्यक्रम चल रहा है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर गठित टीमों ने तकनीकी रूप से साइकिलों की गुणवत्ता को परखा है। इसके बाद इसे छात्राओं को दिया जा रहा है।
यह रहे मौजूद…
इस मौके पर निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मधु पुरोहित, सुमन शर्मा, विष्णु दत्त जोशी, गुलाब राय भारद्वाज,अतिमा माथुर, राजीव पुरोहित आदि मौजूद रहे।



