Tuesday, May 21, 2024
Hometrendingबीकानेर : पुराने दोस्त मिले, तो खिल उठे चेहरे, वेटरनरी चिकित्सकों की...

बीकानेर : पुराने दोस्त मिले, तो खिल उठे चेहरे, वेटरनरी चिकित्सकों की अल्यूमिनाई में हुई यादें ताजा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com ‘कबके बिछड़े हुए हम आज कहां आ के मिले, जैसे शम्मा से कहीं लौ ये झिलमिला के मिले…फिल्मी गीत की यह पंक्तियां शनिवार को वेटरनरी कॉलेज में उस समय साकार उठी, जब कॉलेज के 1993 बेच के अल्यूमिनाई वर्षों बाद महाविद्यालय पंहुचे। यहां पहुंचे 25 डॉक्टर परिवारों ने अपने परिजनों और बच्चों के साथ मिलकर खूब ठुमके लगाए और एक दूसरे से मिलकर अपनी पुरानी यादों को साझा किया।

वेटरनरी अल्यूमिनाई 38वीं बेच मीट में अपने जीवन के सुनहरे पलों का स्मरण कर भाव-विभोर हो गए। दो दिवसीय बेच मीट पहले दिन वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि वर्षों बाद अपने सहपाठियों से मिलना एवं महाविद्यालय एवं अपने प्रोफेशन में आए बदलाव का अहसास एक सुखद और सुनहरी अनुभूति है। अल्यूमिनाई की ओर से अपने क्षेत्र में किए जाने वाले प्रोफेशन एवं समाज कल्याण के कार्यों में उनके संस्थान की झलक प्रदर्शित होती है अत: हमारे प्रोफेशनल दक्षता को हमेशा नवीन ज्ञान एवं नवाचारों से अपडेट रखना चाहिए। एक सक्षम डॉक्टर एवं आदर्श शिक्षक का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए ताकि छात्र अपने शिक्षकों का अनुसरण कर सकें।

पूर्व कुलपति राजुवास प्रो. ए.के. गहलोत ने कहा कि अल्युमिनाई को हमेशा पशुचिकित्सा क्षेत्र के सुदृढीकरण में योगदान देना चाहिए एवं वाट्सअप ग्रुप एवं अन्य माध्यमों से परस्पर सम्पर्क में रहना चाहिए। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की आशातीत प्रगति और पशुचिकित्सा में आधुनिक तकनीकों को देखकर आपको सुखद अनुभूति होगी। वेटरनरी कॉलेज अल्यूमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर.के. तवंर ने कहा कि स्नातक डिग्री प्रोग्राम में शीर्ष चार रेंक के लिए केशव गोड़, आयूषा, बिजल यादव एवं कोमल राठौड़ को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

डॉ. हुकमाराम, अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बीकानेर ने सभी अल्यूमिनाई को सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। बैच मीट के विद्यार्थियों की ओर से कुलपति प्रो. गर्ग, अतिथियों और महाविद्यालय के शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अल्युमिनाई ने पूरे महाविद्यालय में भ्रमण कर अपनी यादों को ताजा किया। बैच मीट के चैयरमेन डॉ. धर्म सिंह मीना ने समन्वय किया। बैच मीट के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने सभी का स्वागत किया। सचिव डॉ. सुनीता पारीक ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे। रविवार को बैच के सदस्य अपने परिजनों के साथ बीकानेर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular