Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : वीसीआई प्रतिनिधि दलों ने किया वेटरनरी का निरीक्षण...

बीकानेर : वीसीआई प्रतिनिधि दलों ने किया वेटरनरी का निरीक्षण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय पशुचिकित्सा परिषद्, (वी.सी.आई.) नई दिल्ली के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने 2 से 4 दिसम्बर तक वेटरनरी कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज में वी.सी.आई. न्यूनतम पशुचिकित्सा मानक 2016 के आधार पर उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों का अवलोकन किया गया।

वी.सी.आई. प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. वी.डी. अहीर, एसोसिएट डीन, के.एन.पी., वेटरनरी कॉलेज, सतारा (महाराष्ट्र) के नेतृत्व में डॉ. ओ.पी. मालव, सहायक आचार्य, गुरू अगंद देव वेटरनरी विश्वविद्यालय, लुधियाना, डॉ. राजेन्द्र कुमार भारद्वाज, वेटरनरी महाविद्यालय, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू ने वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के समस्त विभागों में निरीक्षण कर प्रयागशालाओं, उपकरणों, स्टाफ रूम, स्मार्ट क्लास रूम, प्रायोगिक मेन्युलस, छात्रों को उपस्थिति आदि की जानकारी ली।

इसके साथ ही सदस्य दल ने महाविद्यालय में पशुचिकित्सा संकुल, पशु फार्म, पुस्तकालय, व्याख्यान कक्षों, ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। वेटरनरी महाविद्यालय में अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने वी.सी.आई. टीम को महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रो. अर्चना पाठक, वेटरनरी कॉलेज, मथुरा के नेतृत्व में डॉ. विरेन्द्र पाठक एवं डॉ. विशाल शर्मा की टीम ने विश्वविद्यालय के संघटक संस्थान पी.जी.आई.वी.ईआर., जयपुर में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार डॉ. डी.एस. नॉरियाल, पूर्व अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज, आनंद (गुजरात) के नेतृत्व में डॉ. नितीन मार्कण्डेय एवं डॉ. अमित पूनिया की तीन सदस्यीय टीम ने पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर का निरीक्षण किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular