






बीकानेर abhayindia.com राजीव यूथ क्लब और युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आज दूसरे दिन डागा चौक क्षेत्र में चैलेंज स्कूल में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया।
इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया। साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कराया। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला के अनुसार कॉरोना टीकाकरण लगवाने के लिए लोगों में उत्साह रहा है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेन्द्र बिस्सा के अनुसार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में जिन लोगों के जनाधार कार्ड नहीं बने हुए उन सब के शिविर में जनआधार कार्ड बनाकर बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा रहे है।
शिविर सुबह 11 से 5 बजे तक कल भी रहेगा। सीएमएचओ सुकुमार कश्यप ने शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान राजकुमार किराडू,सुरेश व्यास,दुर्गादास छंगाणी,सरवन रंगा,हर्षवदन जोशी,अजीज सुलेमानी,जितेंद्र जोशी,इलू व्यास,हरि पारीक,किशोर कल्ला,विशाल सेवग,उपेन्द्र शर्मा सहित पदाधिकारियों ने भागीदारी निभाई। राजीव यूथ क्लब के संरक्षक महेन्द्र कल्ला ने सभी पदाधिकारियों का ई मित्र के साथियो का नर्सिंग स्टाफ का आभार जताया।



