






बीकानेर abhayindia.com शहर मेें लगातार हुई चोरी की वारदातों में अज्ञात चोर यहां स्वर्णकारों की दुकानों समेत लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में सैंधमारी कर करोड़ो का माल समेट ले गये और पुलिस उनका बाल भी बांका नहीं कर पायी। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगे है।
पुलिस से जुड़े आंकड़ा पर नजर डाले तो शहर में बीते पखवाड़े भर के अंतराल में हुई चोरी की आधा दर्जन वारदातों में अज्ञात चोर लाखों रूपये के जेवरात, नगदी और किमती सामान समेट ले गये, इन वारदातों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। इधर वारदात पीडि़त पुलिस थानों के चक्कर लगाते घूम रहे है, उन्हे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है।
जानकारी में रहे कि अभी हाल ही अज्ञात चोर नया शहर इलाके में जस्सूसर गेट के बाहर सारण पैट्रोल पंप के सामने आरपी ज्वैलर नामक दुकान में सैंधमारी कर करीब चौंतीस लाख के जेवरात और नगदी उड़ा ले गये। वारदात के दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरों और सायरन के वायर भी काट दिये। हालांकि एक चोर की करतूत मौके पर लगे खुफिया कैमरे में कैद हो गई लेकिन उसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा पायी है।
पीडि़त स्वर्णकार राजेश सोनी ने बताया कि वह लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है, बस इतना ही आश्वासन दे रही है कि चोर मिलने पर आपकों खबर कर देगें। इसी तरह मुक्ताप्रसाद निवासी चन्द्रभान आहूजा के घर 25 जून की रात हुई चोरी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर लाखों के गहने व 10 रुपए नकद चुराकर ले गए थे।



