Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : भाटी की पुस्तक के तीसरे संस्करण का विमोचन 28 को...

बीकानेर : भाटी की पुस्तक के तीसरे संस्करण का विमोचन 28 को होगा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से संकलित पुस्तक ‘हर बीमारी का इलाज घर,रसोई में…का विमोचन 28 अक्टूबर को मुरलीधर व्यास नगर स्थित पुण्यानंद आश्रम के सामने शहर नत्थानियान गोचर में किया जाएगा।

इस पुस्तक में भाटी ने छोटी बीमारी जुकाम, खांसी,सिरदर्द एक ही दिन में ठीक करने से लेकर दिल की बीमारी,कैंसर, लीवर, गुर्दा, चरम रोग, संतान व प्राय: सभी बीमारियों का इलाज देशी नुस्खे बताए है जो कि घर,रसोई की रसायन शाला व सस्ती,सुलभ जड़ी बुटिंयों से किया जा सकता है।

शून्य खर्च आधारित अर्थव्यवस्था की परम्परा के वापिस स्थापित करने के लिए छोटा सा प्रयास होगा,जिसमें एलोपैथी चिकित्सालयों की भीड़ व खर्चीली व्यवस्था को थोड़ा कम करने में सफलता मिलेंगी। असाध्य व ला इलाज रोगों के लिए सदियों पूर्व पूर्वजों द्वारा आजमाये गए नुस्खे चोपड़ी,पॉकेट बुक (जो कि जेब में रह सकें)

पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, जोगेंद्र सिंह चौहान बाड़मेर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। विमोचन समारोह के दौरान घरेलु नुस्खों द्वारा बीमारियों से निजात दिलाने के लिए चर्चा भी की जाएगी। इस अवसर पर डॉ.वी.के.शर्मा,रामकिशन आचार्य,देवकिशन चांडक भी उपस्थित रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular