









बीकानेरabhayindia.com जिले में कोरोना की रफ्तार बरकार है। लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जिले में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा तीन हजार पार तक पहुंच गया है।
सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार मंगलवार को कुल 3077 सेम्पल लिए गए थे, इसमें सुबह शाम की रिपोर्ट मिलाकर 371 नए मरीज सामने आए हैं। इस स्थिति में सावधानी बनाए रखनी जरूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
18जनवरी की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 3077
पॉजिटिव- 371
रीकवर-. 307
कुल एक्टिव केस- 3077
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 26
होम क्वारेन्टइन- 3051
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
माइक्रो कंटेनमेंट-10





