बीकानेरAbhayindia.com जिले में कोरोना फिर तेजी से फैल रहा है। लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा जहां दो दर्जन से भी पार निकल गया।
वहीं इस बार के वायरस ओमिक्रोन कितना खतरनाक है, इसको लेकर पीबीएम में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र वर्मा से अभय इंडिया ने बातचीत की। इस दौरान डॉ.वर्मा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की जो आशंका जताई जा रही है, उसने दस्तक दे दी है। अभी जो ओमिक्रोन वायरस है, उसकी रफ्तार सामान्य से आठ गुना तेज है। उन्होंने इस संक्रमण का मुकाबला करने के लिए विभागीय स्तर पर पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है। वर्मा ने कहा कि ज्यादा रोगी सामने आ रहे हैं, लेकिन पहली लहर की तरह नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बार वैक्सीनेशन की जिन्होंने दोनों डोज लगा ली है, उन पर ज्यादा खतरा नहीं है।
हलांकि अभी जितने मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें कई मरीज ऐसे आए हैं जिनके दोनों डोज लगी हुई थी, इसके बावजूद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, मगर में इनमें ज्यादा खतरा नहीं होना, यह वैक्सीनेशन का ही प्रभाव है। उन्होंने बताया कि आने वाले एक पखवाड़े में पता चलेगा कि इस वायरस का फैलाव होता है, या नहीं होता। वर्मा ने बताया कि इस बार खांसी, जुकाम और हल्के बुखार के लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे हैं।
माकूल है व्यवस्थाएं…
राज्य सरकार और बीकानेर प्रशासन ने सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है। इसमें ऑक्सीजन के छह सौ बैड उपलब्ध है, रेमडस इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है। तो इस तरह से व्यवस्थाएं माकूल है।