Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर: तूफान की तबाही, 120 गांवों की बिजली गुल, सैकड़ों विद्युत पोल...

बीकानेर: तूफान की तबाही, 120 गांवों की बिजली गुल, सैकड़ों विद्युत पोल टूटे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मौसम ने कल रात अपना रोद्र रूप दिखाया। मध्य रात्रि के बाद आए तेज तूफान से विद्युत तंत्र लडख़ड़ा गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में तो तूफान बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और लाइनों पर कहर बनकर टूटा है। विद्युत निगम की माने तो करीब 120 गांवों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई, करीब 700 पोल टूट कर गिर गए। एक पॉवर ट्रांसफार्मर जल गया। कल रात तेज अंधड़ के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी, जिसे सुचारु करने के लिए विद्युत निगम की टीमें दूसरे मंगलवार को दिनभर गांवों में जुटी रही।

 

इतना हुआ नुकसान…

विद्युत निगम जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल के अनुसार जिले के खाजूवाला, छत्तरगढ़, बज्जू, नोखा, डूंगरगढ़, लूणनकसर, कोलायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब ७०० विद्युत पोल गिर गए। इस कारण बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में एक पॉवर ट्रांसफार्मर जल गया। इससे बिजली आपूर्ति बाधित रही। विद्युत निगम की माने तो तूफान के चलते करीब 40-45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं कई गांव ऐसे है जिनमें आज रात तक बिजली आपूर्ति सुचारु हो पाएगी।

शहर में इतने …

तूफान के चलते बीकानेर के शहरी क्ष्ेात्र में कई स्थानों पर पेड़ टूट कर बिजली की लाइनों पर गिर गए। इससे तीन पोल लाइनों सहित और एक स्थान पर ट्रांसफार्मर गिर गया। बीकेईएसएल के अनुसार आंधी के दौरान करीब सवा घंटे शहर की बिजली गुल रही।

Preview YouTube video होली की शहर वासियों को शुभकामनाएं : डॉ. कृष्णा आचार्य (लेखिका एवं साहित्यकार)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular