Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल ने मनाया फाग उत्सव

बीकानेर : श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल ने मनाया फाग उत्सव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रंगों का त्यौहार होली का पावन पर्व श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल व स्थानीय सभी माहेश्वरी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में बड़े ही उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रेस-नोट जारी करते हुए मण्डल के मीडिया प्रभारी व माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवाददाता पवन राठी ने बताया कि इस वर्ष फागोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय के रूप में मनाया गया।

मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी व मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन 8 मार्च 2020 (रविवार) को सायं 8 बजे से 10ः30 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें माहेश्वरी महिला समिति की उपसंस्था युवा किशोरी संगठन की बालिकाओं ने अपनी अलग-अलग शानदार प्रस्तुतियां दी।

बीकानेर में पहली बार धर्मसार ज्ञान यज्ञ महोत्सव 26 मार्च से

इसके अलावा माहेश्वरी समाज की नन्हीं बालिका वंशिका सोमाणी ने कालबेलिया नृत्य के साथ बेटी-बचाओ व बेची पढ़ाओं का संदेश देते हुए अपने नृत्यों की प्रस्तुति देकर फागोत्सव कार्यक्रम में वहां उपस्थित दर्शकों की वाह-वाही लूटी। इस दिन विशेष अवसर वुमेन-डे होने के कारण महिला समिति पूर्व अध्यक्षा रेखा लोहिया ने महिला सशक्तीकरण पर अपना उद्बोधन देते हुए महिला का समाज में स्थान पर ध्यान आकृष्ट किया। महोत्सव के दूसरे दिन 9 मार्च (सोमवार) को चंग पर धमाल, होली के रसिया व फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। माहेश्वरी समाज के प्रमुख गायक कलाकार नारायण बिहाणी, भतमाल पेड़िवाल, ओमजी करनाणी, नवरतन द्वारकाणी आदि टीम के साथ अपने भजनों की प्रस्तुति दी।

विधानसभा में विधायक गोदारा ने आवासीय योजना को समय पर पूरा करवाने की उठाई मांग

मंडल के कोषाध्यक्ष शिव कुमार चाण्डक ने बताया कि दो दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन पवन राठी ने किया। शिव चाण्डक ने बताया कि इस अवसर पर श्री प्रीति क्लब, माहेश्वरी शहर सभा, नवयुवक मण्डल, माहेश्वरी महिला समिति आदि स्थानीय संस्थाओं के पदेन सदस्यों के अलावा भी अनेक माहेश्वरी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से मगन लाल चाण्डक, घनश्याम कल्याणी, नारायण दास दम्माणी, श्रीराम सिंगी, सुरेश कोठारी, ओमप्रकाश करनाणी, नवरतन द्वारकाणी, गोपीकिशन पेड़िवाल, विमल दम्माणी, इन्द्र कुमार चाण्डक, बलदेव मूंधड़ा, दाऊ बिन्नाणी, निर्मल दम्माणी, नारायण डागा, विनीता दुजारी, दुर्गा बिहाणी, पुष्पा सिंगी, लक्ष्मी दम्माणी, रेखा लोहिया, कंचन राठी, अंजली चांडक, संतोष राठी, सरला लोहिया, मंजू चाण्डक, निशा झंवर, मंजू दम्माणी, लता दम्माणी आदि उपस्थित थे। श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम में आगन्तुकों को मण्डल की ओर से राबड़िया पी लाया गया।

बीकानेर : यदि आप के पास भी है हथियार तो पढ़ें ये खबर…

बिजली कंपनियों की इन ठेकेदार फर्मों पर लगाई 36.80 लाख की शास्ति

बीकानेर : मार्च के अंतिम दिनों में अवकाश पर भी खुलेगा ये दफ्तर…

बीकानेर : होली पर दूषित और मिलावटी मिठाईयों ने बिगाड़ दी लोगों की सेहत, अब…

लॉटरी में निकली शराब की दुकान तो मौके पर ही बंटने लगी मिठाईयां…

राजस्थान : सियासी खतरे को भांपकर बढाई सत्तारूढ विधायकों की निगरानी!

राजस्‍थान : कांग्रेस विधायक बोले- यहां खुद को राजा समझ रहे हैं मंत्री…

“संकटमोचक” की निगरानी में एमपी के विधायकों का जयपुर में शाही ठाठ-बाट

राजस्‍थान : बीकानेर सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बादलों का साया, अब 6.30 बजे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular