Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : ताकि नहीं हो कोई अनहोनी, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ...

बीकानेर : ताकि नहीं हो कोई अनहोनी, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ मुस्तैद, सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए जा रहे हैं। किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल ऑपरेशन अलर्ट शुरू कर दिया है। वहीं रेलवे सुरक्षा बल ने भी चौकसी बढ़ा दी है।

बीकानेर स्टेशन पर ट्रेन में सामान खंगालते जवान।

मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल के नेतृत्व में बीकानेर मंडल के स्टेशनो पर आरपीएफ के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात है। स्टेशनों पर आने-जाने वाली ट्रेनों में डॉग स्क्वायर्ड से जांच की जा रही है। आरपीएफ थाने में स्थापित नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है। थाना प्रभारी विनोद जांगड़े के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रेनों व स्टेशन पर जांच की गई।

 

बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रो में किसी तरह आशंका को देखते हुए भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट शुरू हो गया। हर डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बल के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अगस्त पर आतंकी घुसपैठ और हमले की आशंका जताई है। उसे देखते हुए शहर से सरहद तक कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बॉर्डर पर डेरा डाल दिया है। ऑपरेशन अलर्ट 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। बीकानेर सेक्टर में बज्जू से लेकर अनूपगढ़ तक बीएसएफ की तीन बटालियन तैनात हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular