Sunday, May 12, 2024
Hometrendingबीकानेर : पीटीईटी परीक्षा 29 अगस्त को...

बीकानेर : पीटीईटी परीक्षा 29 अगस्त को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अध्यापक बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए खुश खबरी!

डूंगर महाविद्यालय की ओर से पीटीईटी 2021 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को प्रस्तावित है।

परीक्षा समन्वयक डॉ.जीपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग 2100 परीक्षा केन्द्रों पर साढ़े पांच लाख विद्यार्थी परीक्षा में शिरकत करेंगे।

राज्य के 33 जिलों में स्थित 1429 बीएड महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए-बीएड,बीएससी-बीएड प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोविड की सामान्य परिस्थितियां रही तो यह परीक्षा 29 अगस्त को ही आयोजित होगी।

बीकानेर : दलहन अनुसंधान केंद्र में वन महोत्सव आयोजित

बीकानेर Abhayindia.com आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्र में वन महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर दलहन संस्थान के डॉ. नरेंद्र कुमार (नोडल अधिकारी) व डॉ. पी. के. कटियार (बीज केंद्रस्थल, नोडल अधिकारी) सहित केंद्र के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं समीपवर्ती गांवों से आए किसानों ने पौधारोपण किया।

निदेशक ने अनुसूचित जाति के किसानों को अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत खरीफ मौसम में बुवाई के लिए मोठ तथा ग्वार की उन्नत किस्मों के बीज वितरित किए। क्षेत्रीय केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस महोत्सव के तहत इसी मौसम में एक हजार से ज्यादा नीम, अरडू, खेजड़ी एवं अर्जुन के पेड़ प्रक्षेत्र परिसर पर लगाए जा रहे हैं, जो कि मृदा का कटाव तथा शुष्क हवा के तेज वेग को रोकने में मददगार होंगे।

यह पौधरोपण केन्द्र की सुंदरता, वातावरण की शुद्धता एव तापमान को नियंत्रित करने में कारगर साबित होगा। वन महोत्सव का संचालन डॉ.सुरेंद्र कुमार मीना (उद्यानिकी व भूदृश्यता प्रभारी) ने किया।

बीकानेर : हाथकरघा बुनकरों को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर Abhayindia.com हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय हाथकरघा पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से इन्हें प्रतिवर्ष नगद पुरस्कार दिए जाते हैं।

इसी श्रंखला में इस वर्ष के पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए वही बुनकर पात्र होंगे जो बीते 3 साल से हाथकरघा पर बुनाई का कार्य कर रहे हैं एवं इस अवधि में पुरस्कार के लिए चयनित नहीं हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पात्र हाथकरघा बुनकर अपना आवेदन 31 अगस्त तक चौपड़ा कटला, रानी बाजर स्थित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन फार्म भी यहीं उपलब्ध रहेंगे।

बीकानेर : ड्रिप व फव्वारा सिंचाई पर मिलेगा अनुदान, 15 अगस्त तक कर कसेंगे आवेदन

बीकानेर Abhayindia.com ड्रिप/फव्वारा सिंचाई योजना के तहत कृषकों से 15 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे।

सहायक निदेशक उद्यान जयदीप दोगने ने बताया कि इच्छुक कृषकों से ई-मित्र के माध्यम से राजकिसान पोर्टल पर सूक्ष्म सिंचाई अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए जमाबंदी, नक्शा, गिरदावरी (जो छ: माह से अधिक पुरानी न हो), खाते का बैंक विवरण, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, सादे कागज पर शपथ पत्र व संबधित विक्रेता या निर्माता का कोटेशन, पानी-मिट्टी की जांच रिपोर्ट, सिंचाई के लिए उर्जा स्त्रोत यथा बिजली का बिल, सोलर या डीजल इंजन का बिल एवं ड्रिप व  मिनिस्प्रिंकलर संयंत्र के लिए संयंत्र का डिजाइन ऑनलाईन आवेदन के साथ लगानी होगी।

सहायक निदेशक दोगने ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से निर्धारित की गई ईकाई लागत का सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत व लघु व सीमान्त श्रेणी के कृषकों को 70 प्रतिशत तक अनुदान देय है। अनुदान राशि का भुगतान कृषक के नाम से दिए गए बैंक में विवरण के अनुसार कृषक के खाते में किया जाएगा।

दोगने ने बताया उद्यान विभाग द्वारा किसानों को ड्रिप सिंचाई, मिनी फव्वारा व फव्वारा सिंचाई को सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित करने के लिए अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विभाग ज्यादा से ज्यादा कृषकों को जल बचत की जानकारी देते हुए ड्रिप, मिनिस्प्रिंकलर लगाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित कर रहा है। इस योजना से जिले में जल के अतिदोहन को रोका जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि उपलब्ध सिंचाई जल का समुचित उपयोग करने से फल, सब्जी व फसलों का प्रति ईकाई उत्पादन बढ़ाने के साथ कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी।

कोरोना : बुधवार को बीकानेर में आए दो नए मरीज…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना बेदम हो रहा है। लेकिन पूरी तरह से अभी भी संक्रमण का खतमा नहीं हुआ है।

ऐसे में सावधानी अभी भी जरूरी है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार बुधवार को 1516 सेम्पल हुए थे, इसमें दो नए मरीज सामने आए हैं।

14 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1516
पॉजिटिव- 02
रीकवर-. 03
कुल एक्टिव केस- 21
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 20
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००

बीकानेर : रंगोलाई महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूर्णाहुति गुरुवार को

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।

तीन दिवसीय अनुष्ठान के तहत दूसरे दिन नवचंडी गठन, धूपाधिवास, फलाधिवास, जलाधिवास, मूर्ति परिक्रमा, पितृ स्थापना, प्रायश्चित हवन आदि आयोजित हुए। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प. पुरुषोत्तम व्यास के आचार्यत्व में आयोजित हो रहा है।

इसमें पंडि़त युगल नारायण रंगा, पंडि़त बलदेव दास रंगा, पंडि़त यगेश्वर व्यास, पंडि़त राजकुमार कल्ला, पंडि़त हरि नारायण व्यास, पंडि़त राकेश एवं प. राजेश व्यास सहित वेदपाठी ब्राह्मण वैदिक मंत्रोचार के साथ भागीदारी निभा रहे हैं।

बीकानेर के 10 से ज्‍यादा युवा आरएएस में चयनित, बधाइयों का लगा तांता

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आरएएस भर्ती 2018 में पहले स्थान पर झुंझुनूं की मुक्ता राव, दूसरे स्थान पर टोंक के मनमोहन शर्मा, तीसरे पर जयपुर की शिवाक्षी खाण्डल, चौथे स्थान पर झुंझनू से निखिल कुमार, पांचवें स्थान पर जयपु़र से वर्षा शर्मा रही हैं। वहीं, बीकानेर से 10 से ज्‍यादा युवाओं का चयन हुआ है। इनमें महेश व्‍यास, उमाकांत व्यास, ललित छंगाणी, कौशल्या बिश्नोई, भावना व्यास, सुनील व्यास, दिनेश व्यास, पवन खटोड़, अरविन्द आचार्य, विनय जोशी व सुनील सियाग के नाम शामिल हैं। बीकानेर के इन होनहार युवाओं की इस सफलता पर इन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयाँ दी जा रही हैं। आपको बता दें कि आरएएस/आरटीएस- 2018 परीक्षा की साक्षात्कार प्रक्रिया न्‍यायालय में विचाराधीन के कारण अटकी हुई थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएस-2018 की मुख्य परीक्षा में प्रारम्भिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों के डेढ़ गुना उम्मीदवार पास किये गए थे। इन परिणामों से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर सुनवाई करते हुए उच्‍च न्‍यायालय ने न्यूनतम अंक तय करने और साक्षात्कार में दो गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का आदेश दिया था।

मुख्‍यमंत्री गहलोत को लग रहा है डर, जानें क्‍यों?

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इन दिनों बहुत डर लग रहा है। इसका कारण जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों के बीच पहुंचकर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मन बहुत करता है, लेकिन डरता हूं। यदि कार्यक्रमों के लिए आने-जाने लगे, तो लोग भीड़ के रूप में जुटेंगे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा। कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना से बचाव के कारण ही शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह वीसी के माध्यम से कर रहे हैं। गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांसवाड़ा जिले के पोटलिया गांव में कुशलगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हुरतिंग खडिय़ा की मूर्ति अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अन्य देशों में तीसरी लहर आ गई है और देश के कुछ प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। राजस्थान में कोरोना के आंकड़े काफी गिर गए हैं, लेकिन पता नहीं कब तीसरी लहर आ जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि सरकार ने कई गतिविधियों में छूट दे दी है, लेकिन जनता लॉकडाउन जैसा ही व्यवहार करे। जरूरत पडऩे पर ही घरों से निकलें, भीड़-भाड़ नहीं करें।

राजस्‍थान : कांग्रेस में फिर से जुबानी जंग, अब गहलोत समर्थक एक और विधायक ने कही यह बड़ी बात…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस में खेमेबाजी का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों बड़े नेताओं के दौरों के बाद भी सीएम व पायलट खेमों में जुबानी जंग जारी है। अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थक दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने बड़ा बयान दिया है। नागर ने पायलट खेमे की ओर इशारा करते हुए निशाना साधा है।

बाबूलाल नागर ने कहा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 150 सीटों पर आ सकती थी, लेकिन 99 पर क्यों अटक गई? इसकी वजह है कि मेहनत करके सरकार बनाने के जो लोग दावे कर रहे हैं, वह यह बताएं कि जीतने वाले लोगों के टिकट क्यों काटे और जो जमानत जब्त होने वाले लोग थे, उनको टिकट किसने दिए, किसी को आगे लाने की होड़ में कांग्रेस का नाश कर दिया। ऐसे नेताओं को हाईकमान से माफी मांगनी चाहिए।

विधायक ने किसी का नाम लिए बिना कहा है कि प्रदेश में विधायक गहलोत को पसंद करते हैं। इसका उदाहरण है कि 13 निर्दलीय लड़े हैं उनमें से 10-11 वो है जो कांग्रेस के मंत्री विधायक रहे, जो निर्दलीय जीतने के बाद भी कांग्रेस के साथ है, उनके टिकट काट दिए गए थे।

कोरोना पर हो फोकस…

नागर ने कहा कि बीते एक साल से कोरोना का दौर चल रहा है, ऐसे वक्त में जब तीसरी लहर कर आशंका है, पहला फोकस मंत्रिमंडल पुनर्गठन की जगह कोरोना से लडऩे पर होना चाहिए। नागर ने कहा, वे सचिन पायलट के आलोचक नहीं है, राजेश पायलट को आदर्श मानते है। ऐसा ही कोई जादू है तो आपने एमपी का चुनाव लड़ा था तो खुद नहीं जीत पाए थे। इसलिए कोई गलतफहमी पालकर नहीं बैठें, एक नेता के बूते पर नहीं सबको साथ लेकर चलने से और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही सरकार बनती है। नागर ने कहा कि जब हम हॉफ पेंट पहनकर घूमते थे तब गहलोत कांग्रेस का झंडा उठाए घूमते थे, गहलोत राजस्थान ही नहीं देश की कांग्रेस की धरोहर है।

इतने फीसदी विधायक साथ…

नागर ने कहा उनका तीन बार का अनुभव है जब भी मुख्यमंत्री का निर्णय करने की बात आती है, तो उच्च नेतृत्व पर्यवेक्षक भेजता है और विधायक दल की बैठक करके विधायकों का पक्ष जानते हैं। इसमें 80 से 90 फीसदी विधायक अशोक गहलोत के साथ हैं, 2018 में भी यही हुआ था। विधायकों का बहुमत अशोक गहलोत के साथ है, इसीलिए उच्च नेतृत्व ने उन्हें सीएम बनाया है। विधायकों का विश्वास भी गहलोत के साथ है।

सम्मान : शुक्ल को मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार, रेलवे बीकानेर मंडल कार्यरत है रवि शुक्ल…

बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की वाणिज्य शाखा में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रवि कुमार शुक्ल को रेलवे मंत्रालय की ओर से प्रतिष्ठित ‘मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार’ (2018) से सम्मानित किया है। शुक्ल के गज़़ल संग्रह ‘सहर होने को है’ के लिए आधार वर्ष 2018 का रेलवे मंत्रालय का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया है।

इसके तहत प्रमाण पत्र एवं 10000 रुपए नकद प्रदान किए गए है। मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने अपर मंडल रेल प्रबंधक एन. के. शर्मा एवं राजभाषा अधिकारी की उपस्थिति में रवि कुमार शुक्ल को प्रमाण पत्र भेंट किया ।

राजनीति : यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर चढ़ा सियासी पारा, १५ जुलाई को पीएम करेंगे दौरा

लखनऊ Abhayindia.com उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सियासी पारा चढऩे लगा है।

राजनीतिक दल चुनावों को लेकर कमर कसने में जुट गए हैं। हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज और सुल्तानपुर में जारी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को वीडियो कांन्फे्रंसिंग के जरिए संबोधित कर मजबूती से जुटे रहने का मंत्र फूंका था। तो अब खबर है कि 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र का दौरा करेंगे।

वे वाराणसी पहुंचकर करोड़ों की लागत से बनने वाली योजनाओं की सौगात देंगे, वहीं 16 जुलाई से अगले 4 दिनों के लिए कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी लखनऊ में डेरा डालेंगी। राजनीतिक पार्टियां वर्ष 2022 के चुनाव का खाका अभी से तैयार करने में जुट गई है। इसके लिए 16 जुलाई को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी प्रस्तावित है। वहीं जल्द ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनावी प्रचार के लिए चुनावी रथ तैयार हो रहा है।

पंचायत चुनाव हुए खत्म…

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही सभी दल 2022 की तैयारी में लग गए हैं। यही वजह है कि आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश का सियासी पारा बढऩे वाला है।

1500 करोड़ की योजना…
प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को 1500 करोड़ योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ बीएचयू ग्राउंड में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस बीच पीएम मोदी जापान के सहयोग से बने रूद्राक्ष का भी शिलान्यास करेंगे। मौका चाहे जो भी हो, लेकिन मोदी का यह दौरा यूपी के चुनावी माहौल को नया रंग देने में अहम माना जा रहा है।

16 जुलाई को बैठक प्रस्तावित…
इसी बीच 16 जुलाई को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी 2022 के चुनावों को लेकर रणनीति तय करेंगे। हांलाकि बीजेपी के लोगों का ये कहना है कि प्रदेश कार्यसमिती की बैठक संगठनात्मक कार्यक्रम है, यह हर बार तय समय पर होती है।

प्रियंका का दौरा 16 जुलाई को

वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी 16 जुलाई को लखनऊ पहुंच रही है। मिशन यूपी को देखते हुए प्रियंका गांधी के दौरे को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिक सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी करीब डेढ़ साल बाद लखनऊ आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि इस दौरान प्रियंका गांधी विभिन्न सगंठनों के साथ मुलाकात करेंगी।

खेल : पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के रहे है सदस्य

खेल डेस्क। वर्ष 1983 में क्रिकेट का विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को हृदय आघात से निधन हो गया। वे 66 साल के थे।

यशपाल शर्मा बेहतर खिलाड़ी के साथ ही वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम का चयन करने में भी यशपाल ने भागीदारी निभाई थी। वे चयन कमेटी के सदस्य थे।

पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले यशपाल शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अंपायरिंग की। फिर उन्हें टीम इंडिया का सिलेक्टर बनने का मौका मिला।

मेरे पास नहीं है शब्द- कपिल

1983 क्रिकेट कप विजेता टीम के कप्तान रहे और ऑलराउण्डर कपिल देव ने यशपाल शर्मा के निधन पर संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि वो अपने आप को संभाल नहीं पा रहे हैं। कपिल देव ने कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं। यशपाल शर्मा के निधन की सूचना मिलने पर स्तब्ध हूं।

शर्मा ने 37 टेस्ट खेले थे…

यशपाल शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 37 टेस्ट मैच खेले थे, इसमें 33.46 की औसत से 1606 रन बनाए थे। साथ ही 42 वनडे में उन्होंने अपने बल्ले का जादू दिखाया था। वनडे में 28.48 की औसत से 883 रन बनाए हैं।

विकेट कीपर थे…

यशपाल शर्मा विकेटकीपर के साथ ही मध्यम तेज गति के बॉलर भी थे। उन्होंने टेस्ट और वनडे में 1-1 विकेट भी लिया। उन्होंने अक्टूबर 1978 को वनडे मैच से क्रिकेट खेल की शुरुआत की थी। यह मैच सियालकोट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। इसके अगले साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेला। यह मैच 1979 को लॉर्ड्स में खेला गया था।

कह दिया था अलविदा…

यशपाल शर्मा ने महज 37 साल की उम्र में रेलवे के लिए खेलते हुए 1991-92 में लगातार शतक जमाए। इसके बावजूद नेशनल टीम में वापसी नहीं हुई, तो उन्होंने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular