Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा, 2018 हुई आयोजित

बीकानेर : प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा, 2018 हुई आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के समन्वयक ए.एच.गौरी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित की जा रही प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा, 2018 शनिवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में संस्कृत विषय के 17 परीक्षा केन्द्र पर पंजीकृत 5580 परीक्षार्थी में से 2788 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनका प्रतिशत 50.04 रहा है तथा द्वितीय सत्र में राजस्थानी विषय के 1 केन्द्र पर पंजीकृत 44 परीक्षार्थी में से 25 ने परीक्षा दी। इसका प्रतिशत 56.82 रहा।

मदरसों में उर्दू भाषा से जुड़े मुद्दों पर सेमीनार, उर्दू गंगा-जमुनी तहजीब और सीधे दिल में उतरने वाली भाषा – कला साहित्य और संस्कृति मंत्री

इस साल होंगे छह ग्रहण, पहला ग्रहण इसी महीने की दस तारीख को

बीकानेर : तापमान में बढ़ोतरी से सर्दी से मिली राहत, मौसम विभाग के अनुसार ….

बीकानेर : हादसों को दावत देकर चलाते है वाहन, पुलिस की सख्ताई भी नाकाम

बीकानेर : इस विधायक ने पुलिस पर लगाए अवैध वसूली के आरोप, कहा वाहन चैकिंग की आड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular