Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : कल्ला के समक्ष रखी समस्याएं, मंत्री ने दिया निस्तारण का...

बीकानेर : कल्ला के समक्ष रखी समस्याएं, मंत्री ने दिया निस्तारण का आश्वासन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा एव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को पटेल नगर स्थित अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी। डॉ.कल्ला ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों का भी निर्देश दिए।

सर्वांगीण विकास प्राथमिकता…

इस मौके पर काबिना मंत्री ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में सड़क, पेयजल एवं विद्युत सुदृढ़ीकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए हैं। प्रदेश भर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। इन स्कूलों में लगभग 3 लाख बच्चे अध्ययन कर रहे हैं।

अनेक स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवधि में बीकानेर को भी कई सौगातें मिली हैं। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बजट में बीकानेर को डेयरी साइंस, पब्लिक हेल्थ एवं आयुर्वेद महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। जिला प्रशासन द्वारा इनके त्वरित क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 132 केवी जीएसएस निर्माण प्रगति पर है। इसके निर्माण के बाद शहर को और अधिक गुणवत्तापूर्ण विद्युत मिल सकेगी। वहीं वर्ष 2052 की पेयजल आवश्यकता को ध्यान रखते हुए बीकानेर शहर में वृहद पेयजल परियोजना के तहत लगभग 600 करोड रुपए के कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले ढाई वर्षों में प्रदेश में 23 सौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसी योजना प्रारम्भ की गई है, जो प्रदेश के करोड़ों परिवारों को पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का नि:शुल्क लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण जरूर करवाएं। डॉ. कल्ला ने कहा कि घर-घर औषधि योजना के तहत प्राप्त होने वाले पौधे प्रत्येक घर में लगाए जाएं। आमजन इनकी देखभाल का संकल्प लें। इस दौरान आमजन ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

शहर में आज दो मंत्री, लोगों ने सुनाया अपना दुखड़ा…

बीकानेरAbhayindia.com पारदर्शिता और जबावदेह कार्य करने का दम भरने वाली प्रदेश की सरकार में लोग समस्याओं से त्रस्त है। जहां हाथ रखों वहीं दर्द है। इसका उदाहरण सोमवार को सर्किट हाउस में देखने को मिला, जहां लोगों की सुनवाई करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी पहुंचे थे,  सुबह से दोपहर तक लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। लोगों ने अपना दुखड़ा मंत्री के समक्ष सुनाया। हलांकि मंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया, तो सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्य, योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला पवनपुरी स्थित अपने आवास पर लोगों से मिले, तो लोगों ने उन्हें भी समस्याएं बताई।

आमजन के साथ खड़ी है सरकार : भाटी

मैराथन जनसुनवाई के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने सैंकड़ों समस्याएं सुनी। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं इनके त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रत्येक मंत्री एवं विधायक अपने प्रभार तथा गृह जिले के अलावा विधानसभा क्षेत्र में आमजन की सुनवाई करते हुए इनके दु:ख-दर्द दूर कर रहे हैं।

सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखीं, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है एवं प्रदेश वासियों की समस्याओं को सुनने एवं इनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार पारदर्शी तरीके और जवाबदेहिता से काम कर रही है। प्रदेश की जनता के साथ किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करने में जुटी हुई है। राज्य के बजट में इसकी स्पष्ट झलक देखने को मिलती है। मुख्यमंत्री की ओर से गांव-गांव और ढाणी-ढाणी के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। इनके समयबद्ध क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले समय में प्रदेश में हजारों किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में बेहतरीन कोविड प्रबन्धन किया गया, जिसकी स्वयं प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की। भाटी ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा को तहसील और ग्राम स्तर तक पहुंचाया गया है। पिछले ढाई वर्षो में प्रदेश में 123 नए महाविद्यालय खोले गए हैं। काली बाई भील मेधावी बालिका स्कूटी योजना के तहत 12 हजार 500 मेधावी बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पहली बार 500 से अधिक संख्या वाली बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों को महाविद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्याओं का समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करवाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular