








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के बीकानेर जिले में आज निजी बस ऑपरेटर्स ने RTO कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। एक साल का टैक्स माफ करने, बस ऑपरेटर्स को आर्थिक सहायता देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर निजी बस ऑपरेटर्स आज प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत अपनी बसों को लेकर RTO कार्यालय में पहुंचे और आरटीओ कार्यालय में बसों को खड़ा कर दिया।
इस दौरान RTO कार्यालय परिसर से लेकर बाहर हाइवे तक बसों की लंबी कतारें लग गई। इसके बाद प्राईवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने RTO को अपनी मांगों का ज्ञापन सोंपा और मांगे नहीं माने जाने पर मंगलवार को बसों के कागजात भी RTO को सुपुर्द करने की चेतावनी दी।
बीकानेर में शराब की दुकान के विरोध में उतरी भाजपा
एसोसिएशन के अध्यक्ष समंदरसिंह का कहना था कि कोरोना काल में निजी बसों का संचालन नही होने से निजी बस ऑपरेटर्स विभिन्न प्रकार की आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है। टेक्स माफी की मांग को लेकर गत 15 दिनों से हड़ताल कर रखी है। अगर मांगे नही मानी गई आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
बीकानेर : पुलिस थाना कोटगेट क्षेत्र से हटा कर्फ्यू
बीकानेर में 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले, अब तक 132…
राजस्थान में कोरोना : आज आई राहत की खबर, 65 मरीज रिकवर, 55 को मिली छुट्टी…





