Sunday, March 16, 2025
Hometrendingबीकानेर प्रेस क्‍लब के चुनाव संपन्‍न, भवानी अध्‍यक्ष, कुशाल महासचिव व सुमित...

बीकानेर प्रेस क्‍लब के चुनाव संपन्‍न, भवानी अध्‍यक्ष, कुशाल महासचिव व सुमित कोषाध्‍यक्ष निर्वाचित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर प्रेस क्‍लब के चुनाव रविवार को सूचना केन्‍द्र में संपन्‍न हुए। चुनाव में अध्‍यक्ष पद पर भवानी जोशी, महासचिव पद पर कुशाल सिंह मेडतिया व कोषाध्‍यक्ष पद पर सुमित व्‍यास चुने गए।

चुनाव अधिकारी एडवोकेट अविनाश चंद्र व्‍यास ने बताया कि अध्‍यक्ष पद के लिए भवानी जोशी और नीरज जोशी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। भवानी जोशी को 77 वोट मिले, जबकि नीरज जोशी को 52 वोट मिले। महासचिव पद कुशाल सिंह मेडतिया को 71 वोट, धीरज जोशी को 50 तथा अलंकार गोस्‍वामी को 9 वोट मिले। इसी तरह कोषाध्‍यक्ष पद पर सुमित व्‍यास को 78 वोट तथा नरेश मारू को 55 वोट मिले। चुनाव प्रक्रिया में एडवोकेट मदन गोपाल व्‍यास व सहयोगी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular